0

एमपी के इस बड़े शहर में बननी है 80 फीट चौड़ी सड़क, व्यापारियों ने डाला अडंगा ! | 80 feet road is to be built in indore, traders created hurdles!

चोड़ी होनी है 80 फीट रोड

इंदौर के पुराने मार्गों में से एक छावनी भी है, जिसके संकरे होने से दिनभर ट्रैफिक जाम होता है। मास्टर प्लान में यह सड़क 80 फीट चौड़ी है। इसके निर्माण के लिए निगम ने टेंडर जारी कर सेंटर लाइन डाल दी है। अब दोनों तरफ सड़क 40-40 फीट चौड़ी करने के लिए निशान लगाए जाने हैं।

शुरुआती तौर पर 190 बाधक सामने आए हैं। इससे अधिकांश निर्माण टूट जाएंगे। रविवार को विधायक गोलू शुक्ला को बुलाकर व्यापारी व रहवासियों ने कैप्टन मुश्ताक अली गार्डन में बैठक की। पार्षद पंखुड़ी डोसी, मृदुल अग्रवाल और एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म…..एमपी में कर्मचारी को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर !

सड़क की चौड़ाई 60 फीट रखी जाए…

व्यापारियों का कहना था कि सड़क की चौड़ाई 60 फीट रखी जाए, ताकि हमारा रोजगार बच जाए। शुक्ला का कहना था कि मास्टर प्लान की सड़क होने से हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन मैं आपके साथ हूं। हमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास चलना पड़ेगा।

ट्रैफिक सुधार के लिए निगम ने पहले भी जिला प्रशासन की मदद से छावनी की सड़क बनाने का प्रयास किया था। तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर मथुरावाला स्वीट्स सहित आसपास की बिल्डिंग तोड़ी गई थी। कुछ लोग हाई कोर्ट से स्टे ले आए थे, जिसके खत्म होने की जानकारी आई है। उस दौरान छावनी चौराहे का बॉटल नेक खत्म किया गया था।

Source link
#एमप #क #इस #बड #शहर #म #बनन #ह #फट #चड #सडक #वयपरय #न #डल #अडग #feet #road #built #indore #traders #created #hurdles
https://www.patrika.com/indore-news/80-feet-road-is-to-be-built-in-indore-traders-created-hurdles-19481872