0

एमपी के इस शहर में नए साल के पहले दिन जन्में 300 बच्चे | 300 children born on the first day of New Year in this city of MP

ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर खुशखबरी, इन किसनों को मिलेगा पुरस्कार नए साल(New Year 2025) की पहली रात की शुरुआत में शहर के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में 300 से अधिक प्रसव कराए गए। बालक व बालिकाओं के जन्म पर लोगों ने खुशियां मनाई गईं। रात में ही अस्पतालों में स्टाफ सहित परिजनों को मिठाई बांटी व नए साल का जश्न भी मनाया।

पीसी सेठी अस्पताल : 12 बच्चों का जन्म

पीसी सेठी अस्पताल में 1 जनवरी रात 12 बजे से दोपहर 11 बजे तक 12 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें 9 नवजात सामान्य प्रसव व 3 सीजर से जन्में। 12 में से 7 बालक व 5 बालिकाओं ने जन्म लिया। इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी डिलीवरी केंद्रों व निजी अस्पतालों में लगभग 200 प्रसव कराए गए।

ये भी पढें – साइबर ठगी के आरोपी का पाक कनेक्शन, किराए के खातों से पाकिस्तान भेजता था पैसे

एमटीएच अस्पताल : 16 बच्चों का जन्म

एमटीएच अस्पताल में 1 जनवरी की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 16 प्रसव कराए गए। इसमें 12 नवजात सामान्य प्रसव व 6 सीजर से जन्मे। 16 में से 9 बालक व 7 बालिकाओं ने जन्म लिया। 31 दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे से 1 जनवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक कुल 51 प्रसव अस्पताल में कराए गए। इसमें 30 बालक व 21 बालिकाओं ने जन्म लिया।

अन्य अस्पतालों में भी छाई खुशियां

शहर के अन्य शासकीय अस्पताला, डिलीवरी पॉइंट सहित निजी अस्पतालों में भी 1 जनवरी को लगभग 250 बच्चों का जन्म हुआ है। नए साल में परिवार ने जन्म की खुशी अस्पताल में ही मनाई।

Source link
#एमप #क #इस #शहर #म #नए #सल #क #पहल #दन #जनम #बचच #children #born #day #Year #city
https://www.patrika.com/indore-news/300-children-born-on-the-first-day-of-new-year-in-this-city-of-mp-19280970