पीसी सेठी अस्पताल : 12 बच्चों का जन्म
पीसी सेठी अस्पताल में 1 जनवरी रात 12 बजे से दोपहर 11 बजे तक 12 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें 9 नवजात सामान्य प्रसव व 3 सीजर से जन्में। 12 में से 7 बालक व 5 बालिकाओं ने जन्म लिया। इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी डिलीवरी केंद्रों व निजी अस्पतालों में लगभग 200 प्रसव कराए गए।
एमटीएच अस्पताल : 16 बच्चों का जन्म
एमटीएच अस्पताल में 1 जनवरी की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 16 प्रसव कराए गए। इसमें 12 नवजात सामान्य प्रसव व 6 सीजर से जन्मे। 16 में से 9 बालक व 7 बालिकाओं ने जन्म लिया। 31 दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे से 1 जनवरी 2025 की सुबह 8 बजे तक कुल 51 प्रसव अस्पताल में कराए गए। इसमें 30 बालक व 21 बालिकाओं ने जन्म लिया।
अन्य अस्पतालों में भी छाई खुशियां
शहर के अन्य शासकीय अस्पताला, डिलीवरी पॉइंट सहित निजी अस्पतालों में भी 1 जनवरी को लगभग 250 बच्चों का जन्म हुआ है। नए साल में परिवार ने जन्म की खुशी अस्पताल में ही मनाई।
Source link
#एमप #क #इस #शहर #म #नए #सल #क #पहल #दन #जनम #बचच #children #born #day #Year #city
https://www.patrika.com/indore-news/300-children-born-on-the-first-day-of-new-year-in-this-city-of-mp-19280970