0

एमपी के प्रसिद्ध गुरुद्वारा का ऑफिस सील, नोटिस चिपकाते ही मच गया बवाल | Indore Municipal Corporation sealed the office of famous Gurudwara Imli Sahib

इंदौर का गुरुद्वारा इमली साहिब देशभर के प्रसिद्ध गुरुद्वारों में शुमार है। नगर निगम ने कर जमा करने के कारण गुरुद्वारा के कार्यालय को सील कर दिया। निगम में गुरुद्वारा कार्यालय पर नोटिस चिपका दिया जिसमें संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य कर जमा नहीं किए जाने की बात लिखी गई थी।

यह भी पढ़ें

एमपी के पूर्व मंत्री के बेटे का बड़ा कमेंट, कहा- मरीजों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा बीएमसी का स्टॉफ

यह भी पढ़ें

शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर

गुरुद्वारा के कार्यालय को सील करने की सूचना मिलते ही इंदौर का सिख समाज भड़क उठा। इंदौर गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष मोनू भाटिया और महासचिव प्रितपालसिंह भाटिया सहित सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास पहुंच गया।

इमली साहिब गुरुद्वारा के कार्यालय सील किए जाने की जानकारी मिलने पर महापौर ने भी आश्चर्य जताया। उन्होंने सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि गुरुद्वारा के ऑफिस की सील तुरंत खोली जाएगी। समाज की मांग पर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

इधर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सिखों से माफी मांगने की बात कही। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

इंदौर #नगर निगम करोड़ों का घोटाले रोकने में असफल हो जाता है, लेकिन सिख समाज की भावनाओं को आहत करते हुए गुरुद्वारा इमली साहिब कार्यालय को सील करने का दुस्साहस कर देता है! राज्य सरकार जांच करे और अपने बेलगाम तंत्र को नियंत्रित करने के साथ, सिख समाज से माफी भी मांगे।



Source link
#एमप #क #परसदध #गरदवर #क #ऑफस #सल #नटस #चपकत #ह #मच #गय #बवल #Indore #Municipal #Corporation #sealed #office #famous #Gurudwara #Imli #Sahib
https://www.patrika.com/indore-news/indore-municipal-corporation-sealed-the-office-of-famous-gurudwara-imli-sahib-19484941