0

एमपी के बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत.. | mp news BJP MLA Arun Bhimavad gets big relief from Indore High Court

28 वोटों से चुनाव जीते थे भाजपा विधायक

साल 2023 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान शाजापुर सीट पर भाजपा के अरुण भीमावद और कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा आमने-सामने थे। चुनाव में भाजपा के अरुण भीमावद 28 वोटों से जीते थे और इतने कम अंतर से हुई जीत-हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा ने इंदौर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका लगाई थी जिसमें गलत तरीके से चुनाव जीतने व वैलिड पेपर के साथ ही अलग-अलग तरह के आरोप लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में बिछेगी नई रेल लाइन, 160-220 किमी. की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट से राहत

कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा की याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में इंदौर महापौर और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा विधायक अरुण भीमावद की ओर से पैरवी की। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 3 महीने पहले आदेश सुरक्षित रख लिया था और अब अपना फैसला सुनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा की चुनाव याचिका को आधारहीन और तथ्यहन मानते हुए खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..

Source link
#एमप #क #बजप #वधयक #क #हईकरट #स #बड #रहत. #news #BJP #MLA #Arun #Bhimavad #big #relief #Indore #High #Court
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bjp-mla-arun-bhimavad-gets-big-relief-from-indore-high-court-19408123