0

एमपी के महानगर की राह आसान करेंगे तीन विशाल ब्रिज, दूसरी लेन पर भी चालू किया ट्रैफिक | Three huge bridges will ease the way to MP’s metropolis

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, राऊ सर्कल पर दोनों लेन से ट्रैफिक चल रहा है। इस सर्कल पर अब ट्रैफिक जाम भी नहीं होता है। कई बार एक्सीडेंट की स्थिति भी बनती थी, लेेकिन अब ऐसा नहीं होता है। हर दिन करीब 60 हजार वाहन ब्रिज से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई इधर रालामंडल ब्रिज की एक लेन मार्च में शुरू करने की तैयारी है। इसी तरह अर्जुन बड़ौद ब्रिज की एक लेन से ट्रैफिक अप्रेल में शुरू किया जाएगा।

रालामंडल: जल्द होगी एक लेन तैयार:
रालामंडल में ब्रिज की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड की फिलिंग का काम किया जा रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक मार्च अंत में शुरू होगा। एनएचएआइ ने दूसरी लेन का काम भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

Source link
#एमप #क #महनगर #क #रह #आसन #करग #तन #वशल #बरज #दसर #लन #पर #भ #चल #कय #टरफक #huge #bridges #ease #MPs #metropolis
https://www.patrika.com/indore-news/three-huge-bridges-will-ease-the-way-to-mps-metropolis-19326410