टू लेन से फोरलेन होंगे ये दो हाईवे
इंदौर-देपालपुर रोड को टू-लेन से फोरलेन में बदलने पर 786 करोड़ और नेमावर रोड को फोरलेन में बदलने पर 403 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इन दोनों प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई है। 2023 में दोनों सडक़ों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। हालांकि ये अभी तय नहीं हुआ है कि देपालपुर और नेमावर रोड को सरकार के खर्च से फोरलेन किया जाएगा या फिर टोल आधारित सिस्टम से।
बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त
दोनों की लंबाई 28-28 किमी.
इंदौर-देपालपुर और इंदौर-नेमावर रोड के जिन हिस्सों को टू लेन से फोर लेन में तब्दील किया जाना है उनकी लंबाई एक समान है। दोनों ही 28-28 किमी. लंबे है लेकिन इसके बावजूद इनकी लागत में काफी अंतर है। इसकी वजह देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट में एक बायपास यशवंत सागर और दूसरा देपालपुर में बनाने की योजना के कारण है। नेमावर रोड पर भी एक कम लंबाई वाला बायपास बनेगा।
जिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल
Source link
#एमप #क #य #द #हईव #हग #फरलन #सरपट #दडग #गडय #news #IndoreDepalpur #IndoreNemawar #road #lane
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-indore-depalpur-and-indore-nemawar-road-will-be-four-lane-19290766