0

एमपी के रायसेन में पलटी एंबुलेंस, मरीज और उनकी पत्नी की मौत

रायसेन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 12:48:10 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 12:54:37 PM (IST)

रायसेन में दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस।

HighLights

  1. एंबुलेंस के पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
  2. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी।
  3. पुलिस ने जांच शुरू की, लोगों ने की है सड़क सुरक्षा की मांग।

नवदुनिया प्रतिनिधि, रायसेन। रायसेन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बीती रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बेगमगंज के नजदीकी गांव भैसवाह कलां निवासी 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार को रात करीब 1:30 बजे बेगमगंज सिविल अस्पताल से रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

12 फीट नीचे खाई में जा गिरी

इसी दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई और पुलिया से करीब 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में प्रीतम सिंह रैकवार और उनकी पत्नी गेंदा रानी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस के पायलट राजकुमार, ईएमटी तेज सिंह और मरीज का बेटा तोरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

naidunia_image

हादसे के कारणों की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एंबुलेंस पलटी और पुलिया से नीचे जा गिरी।

इलाके में पहले भी हो चुके हैं हादसे

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। यहां रात के समय वाहनों की रफ्तार अधिक होती है और उचित संकेतक भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fraisen-mp-news-ambulance-overturns-in-raisen-two-killed-three-injured-8379199
#एमप #क #रयसन #म #पलट #एबलस #मरज #और #उनक #पतन #क #मत