0

एमपी के 29 जिलों को भारी पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट | Western disturbance will cause turmoil in MP, alert of rain and hailstorm in 29 districts

छंटने लगा कोहरा, आद्रता बढ़ी

बादलों व तापमान बढ़ने के कारण कोहरा भी छंटने लगा है। शनिवार सुबह 3000 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। अगले दो से तीन दिनों में कोहरा बढ़ने की संभावना बनेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

13-14 जनवरी को बारिश अलर्ट

-मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

-गुना, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, अशोकनगर और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिल सकते है। – साथ ही शहडोल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश की संभावना बन रही है।

Source link
#एमप #क #जल #क #भर #पडग #पशचम #वकषभ #बरशओलवषट #क #अलरट #Western #disturbance #turmoil #alert #rain #hailstorm #districts
https://www.patrika.com/indore-news/western-disturbance-will-cause-turmoil-in-mp-alert-of-rain-and-hailstorm-in-29-districts-19308938