रविवार को दिन का तापमान 30.7 व रात का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 32.5 व 18 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.8 डिग्री व रात के तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज हुई है। 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से उत्तर-पश्चिमी हवा चली। उधर, तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
बारिश के साथ बढ़ेगी गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के रूख बदलने से तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। कई जिलों में बारिश के साथ हीट वेव चलेगी। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है। इसके बाद अप्रैल मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी।
इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। पश्चिम-उत्तर भारत में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मार्च के पहले तीसरे हफ्ते में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बारिश के आसार है।
ये शहर सबसे गर्म
सिंगरौली– 35.7 डिग्री सेल्सियस
शहडोल– 35.5 डिग्री सेल्सियस
मंडला– 35.2 डिग्री सेल्सियस
देवास– 35.1 डिग्री सेल्सियस
सिवनी– 35.0 डिग्री सेल्सियस
Source link
#एमप #क #भर #पडग #नय #वसटरन #डसटरबस #जल #म #बरशवजरपत #अलरट #Western #Disturbance #hit #heavily #rain #thunderstorm #alert #districts
https://www.patrika.com/indore-news/new-western-disturbance-will-hit-mp-heavily-rain-and-thunderstorm-alert-in-23-districts-19435274