0

एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक हाथी की वापसी: अनूपपुर जिले में फिर दस्तक देने की आशंका, वन विभाग अलर्ट – Anuppur News

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में एक हाथी की मौजूदगी से अनूपपुर जिले में दहशत है। यह वही हाथी है, जो 46 दिन तक जिले में विचरण कर चुका है।

.

गुरुवार सुबह यह हाथी मरवाही वन मंडल के शिवनी बीट के जंगल में विश्राम कर रहा है। यह स्थान अनूपपुर जिले की सीमा से महज 3-4 किलोमीटर दूर है। इससे पहले 17 मार्च को यह हाथी अपने 50 हाथियों के झुंड से अलग होकर कटघोरा वन मंडल से निकला था।

19 मार्च को हाथी ने घुसरिया के जंगल में विश्राम किया। रात में उसने चार घरों में तोड़फोड़ की और तीन किसानों की फसलें नष्ट कर दीं। 20 मार्च की सुबह वह घिनौची और डड़िया के जंगल में पहुंच गया है।

वन विभाग के अनुसार यह मार्ग कई वर्षों से हाथियों के आवागमन का रास्ता रहा है। विभाग ने हाथी के अनूपपुर में प्रवेश की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय ग्राम पंचायतों को भी ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

करीब 41 दिन बाद हाथी की संभावित वापसी से जैतहरी और अनूपपुर तहसील के ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। वन विभाग स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है।

#एमपछततसगढ #बरडर #पर #एक #हथ #क #वपस #अनपपर #जल #म #फर #दसतक #दन #क #आशक #वन #वभग #अलरट #Anuppur #News
#एमपछततसगढ #बरडर #पर #एक #हथ #क #वपस #अनपपर #जल #म #फर #दसतक #दन #क #आशक #वन #वभग #अलरट #Anuppur #News

Source link