इंदौर के एमपी पब्लिक स्कूल ने वेंकटेश नगर गार्डन में स्टार सर्च एक्टिविटी का आयोजन किया। रविवार को हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां शामिल की गईं। बच्चों ने संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही क्रिकेट, कबड्डी और डोजबॉल में भी कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों का जोश देखने लायक था। माता-पिता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाते रहे।
स्कूल प्रशासन ने प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है। विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल दिए जाएंगे। प्रतिभावान छात्रों को स्कूल में एडमिशन के समय स्कॉलरशिप भी मिलेगी। यह आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा मंच साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और समग्र विकास में मददगार होते हैं।
#एमप #पबलक #सकल #इदर #क #सटर #सरच #म #उभर #परतभए #सगत #स #लकर #खल #तक #म #बचच #न #दखय #दम #वजतओ #क #मलग #सकलरशप #Indore #News
#एमप #पबलक #सकल #इदर #क #सटर #सरच #म #उभर #परतभए #सगत #स #लकर #खल #तक #म #बचच #न #दखय #दम #वजतओ #क #मलग #सकलरशप #Indore #News
Source link