0

एमपी बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षक निलंबित: जानकारी छिपाकर गोपनीय सामग्री वितरण में हुए शामिल, शिक्षा अधिकारी से की थी बहस – Sagar News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में लापरवाही बरतने के आरोप में सागर जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने यह कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को नोटिस जारी किया था। जिसमें सभी के जवाब संतोष

.

निलंबित किए गए शिक्षक

  • राकेश कुमार जैन, प्राचार्य, शासकीय उमावि सानौधा
  • रघुवीर सिंह रैदास, शिक्षक, शासकीय उमावि गिरवर
  • योगेश शांडिल्य, शिक्षक, शासकीय उमावि मुहली

निलंबन के कारण

  • रघुवीर सिंह रैदास: इन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी बेटी के कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने की जानकारी छिपाई और गोपनीय सामग्री के वितरण में शामिल हुए।
  • योगेश शांडिल्य: इन्हें परीक्षा केंद्र का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन इन्होंने नियुक्ति आदेश लेने से इनकार कर दिया और जिला शिक्षा अधिकारी से बहस की।
  • राकेश कुमार जैन: इन्हें भी परीक्षा केंद्र का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन ये ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए और नोटिस का जवाब भी नहीं दिया।

कलेक्टर संदीप जीआर ने इन तीनों शिक्षकों के खिलाफ संभागायुक्त कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर संभाग आयुक्त डॉ. रावत ने यह कार्रवाई की है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fthree-teachers-suspended-for-negligence-in-mp-board-exam-134664261.html
#एमप #बरड #परकष #म #लपरवह #बरतन #पर #तन #शकषक #नलबत #जनकर #छपकर #गपनय #समगर #वतरण #म #हए #शमल #शकष #अधकर #स #क #थ #बहस #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/three-teachers-suspended-for-negligence-in-mp-board-exam-134664261.html