मध्य प्रदेश में खंडवा के मूंदी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेवफाई और रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म के कारण जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी और रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 22 Dec 2024 02:44:26 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 03:00:03 PM (IST)
HighLights
- पति ने पत्नी से रेप करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
- इसके बाद पत्नी द्वारा बयान बदलने पर आरोपित बाहर आ गया था।
- वीडियो में पत्नी और रिश्तेदार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मूंदी में तीन दिन पूर्व 37 वर्षीय व्यक्ति द्वारा पत्नी की बेवफाई और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार की वजह से जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने दोनो को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसका वीडियो सार्वजनिक किया था।
अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए खुदकुशी करने वाले की पत्नी और रिश्तेदार शिक्षक 54 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र अनोखीलाल कोठारे के विरूद्ध प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
वीडियो में बोला- तंगा आकर ये कदम उठा रहा हूं
मूंदी निवासी व्यक्ति ने कीटनाशक पीने से पहले 19 दिसंबर को बनाए वीडियो में बताया कि ‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं। यह कदम अपनी पत्नी और उसका दुष्कर्मी प्रेमलाल कोठारे की प्रताड़ना से तंग आकर उठा रहा हूं। विदित हो कि आत्मघाती कदम उठाने वाले इस व्यक्ति की पत्नी ने 20 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार और शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठरे पर दुष्कर्म का प्रकरण मूंदी थाने में दर्ज कराया था।
बाद में न्यायालय में बयान से बदलने पर तीन दिन बाद ही आरोपित कोठारे जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। घटना के बाद वह पत्नी को 15 दिन पहले पीथमपुर ले गया था। लेकिन प्रेमलाल कोठारे की वजह से वहां भी शांति से नहीं रह सका।’
बताया जाता है कि पत्नी की बेवफाई और आरोपित शिक्षक कोठारे द्वारा धमकाने से महिला का पति सदमे में था। आरोप है कि दुष्कर्म वाले मामले में समझौते के लिए फ्लेट दिलवाने का लालच देने के साथ ही धमकाया गया था।
बेटे की भी तीन साल पहले हो गई थी हत्या
दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद शिक्षक कोठारे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। इधर पीड़ित के बेटे की भी तीन साल पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में उसके एक अन्य रिश्तेदार को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
घटना के बाद से पत्नी फरार
दो दिन पूर्व वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप के आधार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर धारा 108,3(5) बीएनएस में आरोपित प्रेमलाल कोठारे निवासी वल्लभ नगर बावडीया रोड और मृतक की 32 वर्षीय पत्नी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से पत्नी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। – राजेंद्र नरवरिया, थाना प्रभारी मूंदी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-case-like-atul-subhashs-in-mp-husband-killed-himself-after-being-harassed-by-his-wife-and-her-rapist-8373294
#एमप #म #अतल #सभष #जस #कस #पतन #और #उसक #रपसट #स #परशन #पत #न #द #द #जन