घटना शहर के लसूड़िया इलाके की है। पुलिस के मुताबिक 24 साल की युवती जिसका नाम भावना सिंह उसे बीती रात करीब 3.45 बजे कुछ युवक बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसकी आंख में गोली लगी थी, जब अस्पताल में डॉक्टर्स ने युवकों से घटना के बारे में पूछा तो वो बहना बनाकर भाग गए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी। जो युवक भावना को अस्पताल लाए थे वो एक चाबी भूल गए थे जिसमें महालक्ष्मी नगर के मकान का पता लिखा था।
लेडी डॉक्टर की संदिग्ध मौत, बेडरूम में बेसुध मिली हाथ पर इंजेक्शन के निशान
पुलिस उस पते पर पहुंची तो वहां शराब की बोतलें और खून बिखरा मिला। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि बीती रात मकान में पार्टी चल रही थी काफी शोर-गुल हो रहा था। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान ही गोली चली है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनमें कुछ युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, लैपटॉप में लिखा सुसाइड नोट..
Source link
#एमप #म #आख #म #गल #लगन #स #लडक #क #मत #रत #म #दसत #क #सथ #कर #रह #थ #परट. #news #bullet #shot #eye #partying #girl #died #hospital
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bullet-shot-in-eye-partying-girl-died-in-hospital-19475119