RSS के बंद का व्यापारी संगठनों ने समर्थन दिया है। इंदौर में छप्पन दुकानों पर पोस्टर लगाए गए।
मध्यप्रदेश में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आक्रोश रैली निकलेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराएंगे। संघ ने सभी व्यापारी एसो
.
इंदौर में संघ की रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बाजार बंद रखने का समर्थन किया है। सुबह 9 बजे से सभी हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर में जुटना शुरू हो जाएंगे। 9.30 बजे आक्रोश रैली की शुरुआत होगी। समापन कलेक्ट्रेट में होगा। वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मंत्री विजयवर्गीय बोले- आवाज बुलंद करने की जरूरत
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया। कहा- मैं विदेश में हूं लेकिन रैली में शामिल होने के लिए इंदौर आ रहा हूं। निवेदन है कि आप भी 4 दिसबंर को सुबह लालबाग जरूरी आइए। इससे हम बांग्लादेश की सरकार के पर दबाव डालेंगे। इससे वहां पर हिंदुओं की रक्षा होगी।
इंदौर बंद काे इन संगठनों ने दिया समर्थन
अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की है कि 4 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज की रैली को समर्थन देते हुए इंदौर के व्यापारिक संगठन दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन, सीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, अपोलो टॉवर विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, इंदौर टाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मशीनरी टूल्स, प्लाईवुड और लैमिनेट्स व्यापारी संघ, मध्यप्रदेश दाल-दलहन व्यापारी महासंघ, इंदौर केमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंदौर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन, दाल-चावल विक्रेता संघ, मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन और चैंबर के अन्य व्यापारी संगठन।
लगे पोस्टर-ना पोहा ना चाय, बांग्लादेश हाय-हाय
इंदौर की छप्पन दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने बांग्लादेश के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। लिखा है- ना पोहा ना चाय, बांग्लादेश हाय-हाय। रैली में कई साधु-संत, सांसद, विधायक, संघ पदाधिकारी शामिल होंगे।
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे का कहना है कि रैली में 4 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, उसे लेकर व्यापारी संगठनों में भी आक्रोश है। वहीं, आंदोलन के संयोजक पंकज पवार ने बताया कि इंदौर से एक मैसेज देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
भोपाल में भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन
भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। सभी डिपो चौराहे पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर 4 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन किया जाएगा।
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया- प्रदर्शन में सकल हिंदू समाजजन शामिल होंगे और विरोध जताएंगे। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे।
मंगलवार को भोपाल में व्यापारियों ने अनाउंसमेंट कराकर बंद का आह्वान किया।
उज्जैन में 3 बजे निकलेगी आक्रोश रैली
बुधवार को उज्जैन में सर्व हिंदू समाज प्रदर्शन करेगा। समाजजन दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकालेंगे। वहां की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई हैं। इसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इसी को लेकर उज्जैन में बुधवार को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
यह खबर भी पढ़ें-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
राजगढ़ में विधायक ने भगवा ध्वज फहराया। सीहोर में रैली निकाली गई।
बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। हिंदू समाज के लोगों ने रैली निकाली। कई जिलों में बाजार बंद रहे। रायसेन समेत कई जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
#एमप #म #आज #RSS #क #आकरश #रल #इदर #म #आध #दन #क #बद #लख #लग #जटग #भपलउजजन #म #भ #परदरशन #Indore #News
#एमप #म #आज #RSS #क #आकरश #रल #इदर #म #आध #दन #क #बद #लख #लग #जटग #भपलउजजन #म #भ #परदरशन #Indore #News
Source link