0

एमपी में आधी रात को बदले गए सीएम के ओएसडी: रात एक बजे 7 सीनियर आईपीएस के ट्रांसफर आदेश; संतोष सिंह इंदौर के पुलिस कमिश्नर बने – Madhya Pradesh News

मध्यप्रदेश में मंगलवार आधी रात को 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। रात एक बजे गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री के ओएसडी बदल दिए गए। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर 31 अक्

.

अपर परिवहन आयुक्त, ग्वालियर, उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वहीं आईजी उज्जैन संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

तीन जिलों के एसपी बदले गए गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक तीन जिलों जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले के एसपी बदल गए हैं। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किए गए हैं। उनकी जगह देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी बनाया गया है। बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी बनाया गया है।

इन आईपीएस के हुए ट्रांसफर

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1. उमेश जोगा अपर परिवहन आयुक्त,मप्र, ग्वालियर एडीजी, उज्जैन जोन
2. राकेश गुप्ता पुलिस कमिश्नर इंदौर ओएसडी, मुख्यमंत्री
3. संतोष कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन पुलिस कमिश्नर इंदौर
4. आदित्य प्रताप सिंह एसपी, जबलपुर एआईजी, पुलिस मुख्यालय भोपाल
5. जगदीश डाबर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर एसपी बड़वानी
6. संपत उपाध्याय एसपी देवास एसपी जबलपुर
7. पुनीत गेहलोत एसपी बड़वानी एसपी देवास

इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।

सीएम के गृह क्षेत्र में पदस्थ हुए उमेश जोगा अपर आयुक्त परिवहन उमेश जोगा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे एडीजी उज्जैन जोन बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने जोगा को फरवरी 24 में अपर आयुक्त पदस्थ किया था। ऐसा पहली बार हुआ जब यहां एडीजी स्तर के अधिकारी को अपर आयुक्त परिवहन पदस्थ किया गया था। इसके पहले यहां डीआईजी स्तर के अधिकारी को ही पदस्थ किया जाता रहा है।

इस पद पर रहते हुए जोगा तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने 25 जून को एक पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए थे कि परिवहन चेक पोस्ट पर प्राइवेट व्यक्तियों की मौजूदगी की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसा कोई भी प्राइवेट व्यक्ति वहां नहीं होना चाहिए।

संतोष सिंह को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

संतोष सिंह को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

10 अगस्त को भी आधी रात किए गए थे 47 IAS-IPS के तबादले

इससे पहले प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 10 अगस्त की देर रात 47 IAS और IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। इस तबादले में 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी शामिल थे।

#एमप #म #आध #रत #क #बदल #गए #सएम #क #ओएसड #रत #एक #बज #सनयर #आईपएस #क #टरसफर #आदश #सतष #सह #इदर #क #पलस #कमशनर #बन #Madhya #Pradesh #News
#एमप #म #आध #रत #क #बदल #गए #सएम #क #ओएसड #रत #एक #बज #सनयर #आईपएस #क #टरसफर #आदश #सतष #सह #इदर #क #पलस #कमशनर #बन #Madhya #Pradesh #News

Source link