डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। कनाड़िया बायपास पर संपत पेट्रोल पंप के पास युवक-युवती के कार में विवाद करने की सूचना मिली थी। सूचना पर डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो युवक-युवती ने पुलिसकर्मियों से ही विवाद करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर टीआई मौके पर पहुंचे। टीआई के पहुंचने के बाद जब कार की तलाशी ली गई तो कार से एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..
कार में सवार युवक-युवती सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। युवती को समझाकर रवाना कर दिया गया था जबकि युवक रोहित अविनाश संकत निवासी शुभ-लाभ द्वारका निपानिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित गोवा में बड़ी शराब कंपनी में नौकरी करता है और ड्रग्स का सेवन भी करता है।
पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…
Source link
#एमप #म #कर #म #लड #रह #लव #कपल #क #पस #मल #ऐस #चज #क #पलस #रह #गई #हरन. #news #love #couple #fighting #car #police #drugs
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-love-couple-fighting-in-car-police-found-md-drugs-19456879