नए वर्ष 2025 के शुरुआती तीन माहों में पश्चिम मप्र के इंदौर सहित मालवा निमाड़ के कई जिलों में बिजली सप्लाई की समस्याएं खत्म होंगी। यहां 25 नए ग्रिडों को तैयार कर चार्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इन ग्रिडों में इंदौर जिले के गंगा डेम और गारी पिपलिया का 33/11 केवी का ग्रिड शामिल हैं।
प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के अनुसार इन 25 ग्रिडों के समय पर तैयार कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा रोज समीक्षा कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष के समापन यानि मार्च अंत तक इन ग्रिडों को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
कई इलाकों के 33/11केवी के नए 5 एमवीए क्षमता के ग्रिड तैयार हो चुके हैं। यहां से बिजली सप्लाई भी की जा रही है। आरडीएसएस के इन ग्रिडों से घरेलू के अलावा कृषि, औद्योगिक, व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को भी पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिल रही है।
क्या होता है ग्रिड
पावर ग्रिड को इलेक्ट्रिकल ग्रिड भी कहा जाता है। यह बिजली उत्पन्न करने, संचारित करने और ग्राहकों तक पहुंचाने का नेटवर्क है। पावर ग्रिड में बिजली संयंत्र, सब स्टेशन, ट्रांसफ़ॉर्मर और बिजली लाइनों का वितरण सिस्टम होता है।
Source link
#एमप #म #खतम #हग #बजल #क #टरपग #और #कटत #नए #गरड #स #हग #सपलई #Power #supply #grids
https://www.patrika.com/indore-news/power-supply-will-be-done-from-25-new-grids-in-mp-19286065