0

एमपी में निशाने पर बुजुर्ग, निवेश के नाम पर हो रही ठगी, आप भी रहें अलर्ट | patrika raksha kavach:Elderly people of MP are being targeted in the name of investment

ताजा मामला इंदौर का है, जहां दो रिटायर्डकर्मी शिकार बने। निवेश के नाम ठगों ने पहले बीएसएनएल अफसर से 1.04 करोड़ ऐंठे, रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 7.59 लाख ठगे। हालांकि पुलिस ने ठगों के खाते फ्रीज करके 30 लाख रुपए रिकवर कर लिए।

ठगी के ऐसे मामलों ने बढ़ाई चिंता

भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 69 साल के बुजुर्ग को इंश्योरेंस का मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने का झांसा देकर 22 अक्टूबर 2024 को ठगों ने 35 लाख रुपए का चूना लगाया।

इंदौर में 70 साल के बुजुर्ग को ठगों ने पुलिस अधिकारी बताते हुए 29 अक्टूबर 2024 को कॉल किया। गिरफ्तारी का डर दिखाकर 40 लाख रुपए हड़प लिए। जबलपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग से 70 लाख रुपए की ठगी हुई। एक युवती ने 12 दिसंबर 2024 को फोन कर जाल में फंसाया। बदनाम करने की धमकी दे रुपए ऐंठे।

उज्जैन में घर में काम करने वाली नौकरानी ने बुजुर्ग ज्योतिषी को जाल में फंसाया। सेक्सटॉर्सन के नाम 3 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। 28 दिसंबर को मामला पुलिस तक पहुंचा।

केस-1

टेलीकॉम अफसर से एक करोड़ ठगे

बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर को सायबर ठगों ने रातोंरात पैसे दोगुना करने का सपना दिखाकर एक करोड़ रुपए ठग लिए। शेयर ट्रेडिंग के नाम हुई धोखाधड़ी का सिलसिला एक व्हाट्सऐप मैसेज से शुरू हुआ। ब्रोकरेज कंपनी के नाम पर ईशानी मेहता और असिस्टेंट अर्जुन हिंदुजा नामक ठगों ने कॉल किया। दोनों ने मार्केट से 15 दिन में 100 प्रतिशत मुनाफा कमाने की बात कही। एक माह का मुफ्त वीआइपी सर्विस का झांसा देकर डीमेट अकाउंट खोलवा कर 5 हजार के निवेश से शुरुआत कराई।
1.04 करोड़ के निवेश के बाद संपर्क खत्म कर दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगों के ट्रांजेक्शन वाले अकाउंट फ्रीज कराकर 25 लाख रुपए रिकवर किए गए।

केस-2

निवेश के नाम बैंक मैनेजर को लूटा

रिटायर्ड बैंक मैनेजर से शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड के नाम लाखों की ठगी हुई। ठगों ने फर्जी प्रोफाइल पर इंदौर के बुजुर्ग से लाखों का निवेश कराया और मोबाइल ऐप पर ग्रोथ भी दिखाई। जब राशि निकालने की बारी आई तो ठग ने संपर्क तोड़ दिया। इंदौर के पूर्व बैंक अफसर ने ठगों के झांसे में आकर टुकड़ों में 7.59 लाख निवेश कर दिए थे। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 5.56 लाख रुपए रिकवर कर लिए हैं। रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ठगी की शुरुआत टेलीग्राम ग्रुप से हुई। ठग ने उन्हें पहले एक ग्रुप में जोड़ा और फर्जी ट्रेडिंग प्रोफाइल से निवेश के नाम रुपए जमा कराए।

Source link
#एमप #म #नशन #पर #बजरग #नवश #क #नम #पर #ह #रह #ठग #आप #भ #रह #अलरट #patrika #raksha #kavachElderly #people #targeted #investment
https://www.patrika.com/indore-news/patrika-raksha-kavachelderly-people-of-mp-are-being-targeted-in-the-name-of-investment-19297558