0

एमपी में बनेंगे दो महानगर, कई जिले और तहसीलें इधर-उधर होंगी, इतने दिनों में तैयार होगा प्लान | mp news Two cities will convert into metropolitan city many districts and tehsils will be here and there

कितने दिन में तैयार होगा प्लान

नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल के साथ इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर बैठक हुई है। जिसमें इंदौर, उज्जैन और देवास के आसपास के इलाकों को जोड़कर कॉरिडोर बनाना है। जो कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े। इस प्लान में इंदौर के 100 प्रतिशत हिस्से के अलावा उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर के अलग-अलग इलाकों को शामिल किया जाए। इस प्रक्रिया में नौ महीने का समय लग सकता है।

सिंहस्थ 2028 के चलते जल्दी होगा काम

मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने के लिए जिलों की अलग-अलग तहसील, निकायों को डाटा निकालना है। जिसमें जनसंख्या, इंडस्ट्री के एनालिसिस रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। फिर भौगोलिक स्थिति का आंकलन किया जाएगा कि कहां किसी जरूरत है। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन और देवास में कई प्रोजेक्ट्स स्थापित हैं। जिसके लेकर एरिया तैयार करने का ड्राफ्ट तैयार होगा। जिसके बाद रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी गठित होगी।

प्लान तैयार होने के बाद सीएम और मंत्रियों में होगी चर्चा

नौ महीने में पूरा प्लान तैयार होने पर मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रायशुमारी होगी। जिसके बाद अंतिम फैसले पर मुहर लगेगी। हालांकि, जब सभी विभागों से सहमित प्राप्त होगी, तभी इसकी सर्वे रिपोर्ट 9 महीने में तैयार होगी।

Source link
#एमप #म #बनग #द #महनगर #कई #जल #और #तहसल #इधरउधर #हग #इतन #दन #म #तयर #हग #पलन #news #cities #convert #metropolitan #city #districts #tehsils
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-two-cities-will-convert-into-metropolitan-city-many-districts-and-tehsils-will-be-here-and-there-19391554