0

एमपी में बनेगा नया इकॉनोमिक कॉरिडोर, उद्योग-रोजगार में आएगा बूम, किसानों को फायदा ही फायदा | Indore Pithampur New Economic Corridor will built boom will be in industry and employment farmers get most benefit

यह भी पढ़ें- मऊगंज हिंसा के बाद बड़ा अपडेट, नए कलेक्टर-एसपी ने संभाला मोर्चा, ज्वाइन करते ही SP ने किया बड़ा दावा

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का होगा निर्माण

इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर कोडियाबर्डी, नैनोद, रिंजलाय, नावदा पंथ, बिसनावदा, सिन्दोड़ा, सिन्दोड़ी, श्रीराम तलावली, शिवखेड़ा, मोकलाय, नरलाय, डेहरी, भैंसलाय, सोनवाय, टीही, बागोदा और धन्नड़ जैसे गांव शामिल हैं। 3200 एकड़ के इस कॉरिडोर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी शामिल है। इसके लिए 255 एकड़ जमीन चिन्हित है।

इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर से होंगे ये फायदे

-मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस निर्णय से किसानों को उनकी भूमि के बदले विकसित भूखंड मिलेंगे। जहां भविष्य में वो उद्योग-व्यापार खोल सकेंगे।
-कॉरिडोर से क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग व्यापार के मौके बढ़ेंगे।
-क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना निर्माण और किसानहित में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होने वाला है।
-इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर मध्य प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Source link
#एमप #म #बनग #नय #इकनमक #करडर #उदयगरजगर #म #आएग #बम #कसन #क #फयद #ह #फयद #Indore #Pithampur #Economic #Corridor #built #boom #industry #employment #farmers #benefit
https://www.patrika.com/indore-news/indore-pithampur-new-economic-corridor-will-built-boom-will-be-in-industry-and-employment-farmers-get-most-benefit-19472662