जल्द पूरा कर लें काम
बीते दिन गडकरी रविवार को नाथ मंदिर पहुंचे थे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे एयरपोर्ट गए, जहां एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल समेत कई अधिकारी थे। जनवरी में गडकरी इंदौर आए थे, तब एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई थी।
जनवरी में ही गडकरी ने इंदौर-खंडवा रोड निर्माण का हवाई दौरा किया था। इस बार भी अधिकारियों को यह मार्ग जल्द पूरा करने को कहा। इस रोड से हैदराबाद की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और 5 से 6 घंटे की दूरी कम होगी। गडकरी ने पीथमपुर में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का काम तेजी से करने के निर्देश दिए।
Source link
#एमप #म #बन #रह #इदरखडव #हईव #घट #कम #हग #हदरबद #क #दर #IndoreKhandwa #Highway #built #distance #Hyderabad #reduced #hours
https://www.patrika.com/indore-news/indore-khandwa-highway-is-being-built-in-mp-distance-to-hyderabad-will-be-reduced-by-6-hours-19454205