मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है। रविवार को सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्वाच
.
इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र वाले विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। यहां महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
संजय अग्रवाल के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने खुशियां मनाई।
उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। इसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मैं जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।
उज्जैन में संजय अग्रवाल ये जिम्मेदारियां संभाल चुके
- नगर कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा
- जिला महामंत्री, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ
- जिला अध्यक्ष, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ
- नगर मंत्री, भाजपा
- नगर उपाध्यक्ष, भाजपा
विदिशा में महाराज सिंह दांगी को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ उनकी एक तस्वीर।
उज्जैन नगर और विदिशा से शुरुआत क्यों बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची घोषित न होने से प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष बढ़ रहा था। कई जिलों में जिलाध्यक्षों को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं। तो वहीं सागर, ग्वालियर, इंदौर जैसे महानगरों में दिग्गज अपने-अपने करीबी को अध्यक्ष बनवाने ताकत लगा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने सबसे पहले सीएम डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र मुख्यालय के जिले विदिशा से महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष घोषित किया है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इन दोनों जिलों में इन नामों को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं था। दोनों जिलों के नव नियुक्त अध्यक्ष स्थानीय दिग्गजों के करीबी हैं ऐसे में बीजेपी ने सबसे पहले यही दोनों जिले घोषित किए।
खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं..
ये खबर भी पढ़ें –
सौंसर के पूर्व BJP विधायक बोले- हमें आशंका जिनके पास धन-बल वही जिलाध्यक्ष बनेगा
प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पूर्व विधायक रामराव महाले।
पाढुर्णा जिले की सौंसर से बीजेपी के विधायक रहे रामराव महाले ने बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा में हो रही देरी पर कहा कि हमको संशय है कि जनता और कार्यकर्ता का पार्टी में कोई महत्व नहीं हैं। जिनके पास धनबल है वही अध्यक्ष बनेगा, ऐसी हमको शंका हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fmp-bjp-district-presidents-list-2025-update-bhopal-indore-134282348.html
#एमप #म #बजप #जल #अधयकष #क #घषण #शर #सएम #क #गह #नगर #स #शरआत #सजय #अगरवल #क #उजजन #क #कमनमहरज #सह #वदश #जलधयकष #Bhopal #News