0

एमपी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, अधिकारी दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया | mp news Lokayukta takes big action in MP officer arrested taking bribe of two thousand rupees

2 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी धराया

शिकायतकर्ता रवींद्र चंद्रायण ग्राम पंचायत चौरड़िया में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुन्नालाल यादव ने पातालपानी पर्यटन स्थल की पार्किंग के विवाद में न्यायालय में पैरवी के लिए 2 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। यह ठेका कपिल जोशी नाम के व्यक्ति को 3 लाख में ठेका दिया गया था। जिसको जनपद पंचायत ने निरस्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ कपिल जोशी ने कोर्ट में वाद प्रस्तुत किया था।

लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम के द्वारा कार्रवाई करने की योजना बनाई गई। जिसमें मुन्नालाल यादव को दो हजार रूपए की रिश्वत लेते जनपद पंचायत कार्यालय महू में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को भ्रष्टचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Source link
#एमप #म #लकयकत #क #बड #कररवई #अधकर #द #हजर #क #रशवत #लत #पकडय #news #Lokayukta #takes #big #action #officer #arrested #bribe #thousand #rupees
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-lokayukta-takes-big-action-in-mp-officer-arrested-taking-bribe-of-two-thousand-rupees-19054400
2024-10-10 10:37:18