0

एमपी में शुरु हुआ ‘सुपर कॉरिडोर’, इंदौर से उज्जैन सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां | ‘Super Corridor’ started in Indore, relief to 2.5 lakh people

जनता को समर्पित हुआ ब्रिज

रविवार दोपहर एक बजे आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहीरवार के निर्देश पर लवकुश चौराहा स्थित सुपर कॉरिडोर से विजय नगर की ओर जाने वाली ब्रिज की भुजा को जनता को समर्पित कर दिया गया। मौके पर विधायक रमेश मेंदोला व क्षेत्र के पार्षद मौजूद थे। कई वाहन चालकों ने इसका लुत्फ उठाया तो कुछ ब्रिज की भुजा के खुलने की जानकारी नहीं होने पर रोज की तरह सड़क से गुजरे। लोगों ने काफी राहत महसूस की क्योंकि चौराहे पर दो बार के बाद ही सिग्नल पार हो पाता था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर चुके लोकार्पण

गौरतलब है कि ब्रिज का लोकार्पण 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर चुके थे। उन्होंने विजय नगर से सुपर कॉरिडोर जाने वाली भुजा से ट्रैफिक शुरू करने की हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि उस समय तक दूसरी भुजा का भी काफी काम हो चुका था। अब ट्रैफिक सिग्नल का समय भी जल्द ही बदला जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

डबल डेकर ब्रिज पर फोकस

लवकुश चौराहे पर एक ब्रिज के पूरा होने के बाद अब आइडीए ने दूसरे ब्रिज यानी डबल डेकर पर फोकस शुरू कर दिया है, जो प्रदेश का पहला है। एग्रीमेंट के हिसाब से अगस्त 2025 तक ब्रिज का काम पूरा करना है, लेकिन मेट्रो ट्रैक व ब्रिज के ठीक ऊपर वाले हिस्से को बड़ी सावधानी से पूरा करना है। इस वजह से समय लग सकता है, जिसके चलते दिसंबर के अंत तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Source link
#एमप #म #शर #हआ #सपर #करडर #इदर #स #उजजन #सरपट #दडग #गडय #Super #Corridor #started #Indore #relief #lakh #people
https://www.patrika.com/indore-news/super-corridor-started-in-indore-relief-to-2-5-lakh-people-19312817