दरअसल, इंदौर शहर में ब्राह्णण समाज द्वारा हंस दास मठ में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जहां भाजपा विधायक गोलू शुक्ला को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने बंटोगे तो कटोगे के नारे को दोहराया।
इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने की आवश्यकता होती है। तभी हम तरक्की और प्रगति कर सकते हैं। हालांकि, उनका ये अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Source link
#एमप #म #हई #यप #क #बटग #त #कटग #क #एटर #भजप #वधयक #न #खल #मच #स #कय #ऐलन #news #Entry #Batenge #Katenge #BJP #MLA #announced #open #stage
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-entry-of-up-batenge-to-katenge-in-mp-bjp-mla-announced-from-open-stage-19102063