बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगी रिश्वत
फरियादी चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को लोकायुक्त एसपी डॉ राजेश सहाय को शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि उनके मकान नंबर 45 पीवाय रोड 3 कमर्शियल कनेक्शन पहले से लगे हुए थे। जिसमें जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद साहू द्वारा चाणक्य शर्मा के मकान का सर्वे करने के बाद कमर्शियल विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने रकी एवज में दो लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
फरियादी चाणक्य शर्मा इंजीनियर के बताए हुए सुभाष चौक स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान इंजीनियर ने आटसोर्स कर्मचारी कुरैशीको रूपए लेने के लिए कहा। रूपए लेते ही लोकायुक्त के अधिकारियों ने रिश्वतखोरों को ट्रैप कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Source link
#एमप #म #लख #क #रशवत #लत #इजनयर #पकडय #लकयकत #क #बड #कररवई #news #Engineer #caught #bribe #lakh #big #action #Lokayukta
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-engineer-caught-taking-bribe-of-1-lakh-in-mp-big-action-by-lokayukta-19093837
2024-10-24 13:46:34