0

एमपी में 15 आईएएस अफसरों के तबादले: सीएम सचिवालय के बाद अब राजभवन में भी एसीएस की पोस्टिंग – Bhopal News

मध्यप्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। रविवार रात को इसका आदेश जारी हुआ है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को हटाकर उन्हें राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। यह पहली बार हुआ है कि अपर मुख्य सचिव स्तर के किस

.

इसके पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के रूप में डॉ. राजेश राजौरा की पदस्थापना 8 महीने पहले की जा चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव स्तर के अधिकारी और रीवा में पदस्थ अपर आयुक्त अरुण परमार की पोस्टिंग की गई है। परमार इसके पहले भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ रह चुके हैं।

16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले किए गए तबादले में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी नीरज मंडलोई और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा अनुपम राजन को सौंपा गया है।

सेलवेंद्रन से लिया आईजी पंजीयन का चार्ज आदेश में आईजी पंजीयन की लंबे समय से जिम्मेदारी निभा रहे एम सेलवेंद्रन को इस काम से मुक्त किया गया है। उनके स्थान पर अपर सचिव कार्मिक अमित तोमर को आईजी पंजीयन और रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। वे अतिरिक्त प्रभार के रूप में जीएडी के अपर सचिव कार्मिक का भी काम देखते रहेंगे।

उधर, सेलवेंद्रन के पास आईजी पंजीयन का प्रभार सौंपने के बाद सचिव किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग तथा सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार बना रहेगा। सचिव कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार सेलवेंद्रन के पास होगा।

छोटे सिंह को संचालक पंचायत राज बनाया संचालक पंचायत राज और सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन के पद से मनोज पुष्प को हटाए जाने के बाद इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब इस पद पर छोटे सिंह अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग पदस्थ किए गए हैं। वहीं लंबे समय से राजस्व विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे दिनेश कुमार मौर्य को ओएसडी सह कंट्रोलर खाद्य और औषधि प्रशासन पदस्थ किया गया है। फूड एंड ड्रग कंट्रोलर मयंक अग्रवाल को एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन पदस्थ किया गया है।

मुकेश चंद्र गुप्ता बने सचिव मानव अधिकार प्रमुख सचिव राज्यपाल मुकेश चंद्र गुप्ता को हटाकर सचिव मानव अधिकार आयोग बनाया गया है। सचिव स्तर के पद पर शासन ने प्रमुख सचिव की पोस्टिंग की है। इसके अलावा इंदौर में पदस्थ अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर रजनी सिंह को ओएसडी सह आयुक्त श्रम विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। रजनी के पास एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

SAS अफसर राकेश कुशरे को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा वहीं, एक अन्य आदेश में एसएएस अफसर राकेश कुशरे को मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर उप सचिव पदस्थ किया है। इससे पहले वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव के पद पर पदस्थ थे। उनके पास कर्मचारी चयन मंडल के अपर संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी है। कुशरे की पोस्टिंग सीएम सचिवालय से 15 दिन पहले स्थानांतरित किए गए ह्रदयेश श्रीवास्तव के स्थान पर की गई है।

यह खबर भी पढ़ें…

पंकज श्रीवास्तव को बनाया स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन

स्पेशल डीजी एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव।

स्पेशल डीजी एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव।

बालाघाट नक्सल ऑपरेशन की कमान स्पेशल डीजी पंकज श्रीवास्तव को सौंपी है। 1992 बैच के आईपीएस और स्पेशल डीजी एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव के पास स्पेशल डीजी एंटी नक्सल आपरेशन के साथ एसटीएफ का चार्ज भी बना रहेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#एमप #म #आईएएस #अफसर #क #तबदल #सएम #सचवलय #क #बद #अब #रजभवन #म #भ #एसएस #क #पसटग #Bhopal #News
#एमप #म #आईएएस #अफसर #क #तबदल #सएम #सचवलय #क #बद #अब #रजभवन #म #भ #एसएस #क #पसटग #Bhopal #News

Source link