सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी रंजन जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। व्यक्ति ने इस बात की शिकायत सीबीआई से की और सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद CBI ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की संभावना है।
एमपी में मॉल में शॉपिंग करने पर टीआई सस्पेंड…
सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम इंदौर पहुंची थी जिसने इस कार्रवाई को बड़े ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। बताया गया है कि अब सीबीआई सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन से जुड़े दूसरे मामलों की जांच में जुटी हुई है अंदेशा है कि कुछ और मामलों गड़बड़ी सामने आ सकती है।
एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई
Source link
#एमप #म #CBI #क #बड #कररवई #स #मच #हडकप #CGST #सपरटडट #गरफतर #news #CBI #big #action #CGST #Superintendent #arrested #bribe
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-cbi-big-action-cgst-superintendent-arrested-taking-bribe-19188005