इंदौर-मुंबई और इंदौर-अहमदाबाद के लिए पीथमपुर से लिंक रोड निकाली जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर-मुंबई राजमार्ग पर इंदौर-खलघाट सेक्शन का विस्तार करेंगे। ताकि पीथमपुर से निकलने वाले कंटेनर जल्दी बंदरगाह पहुंच सके। बीते दिनों इंदौर-खंडवा राजमार्ग का हवाई निरीक्षण करने के बाद मंत्री गडकरी ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर पर जोर दिया। मुंबई-गुजरात के पोर्ट पर माल भेजने के लिए सीधा रास्ता नहीं है। ट्रैफिक अधिक होने से उद्योगों को बंदरगाह तक माल पहुंचने में पांच दिन का समय लगता है। यह उद्योगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है। इसका समाधान निकालने के लिए ठलअकने कई राजमार्ग को इंदौर-पीथमपुर से जोड़ने की तैयार कर ली।
अब मोहम्मदपुर होगा मोहनपुर, कई जगहों के नाम बदले, सीएम ने की घोषणा
पोर्ट कॉरिडोर से मुंबई और गुजरात के तीन बंदरगाह इंदौर से जुड़ेंगे। इसमें गुजरात में सूरत के नजदीक हजीरा और कंडला बंदरगाह व नवी मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट शामिल है। पीथमपुर से इंदौर- अहमदाबाद राजमार्ग की लिंक रोड थांदला से जुड़ेगी। यह 40 किमी का हिस्सा है। मार्ग को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा। इंदौर-मुंबई राजमार्ग के खलघाट सेक्शन का विस्तार किया जाएगा। फोरलेन से सिक्स लेन में तब्दील होगा।
एमपी में अब नहीं होंगे नायब तहसीलदार, सीएम मोहन यादव ने किया ये ऐलान…
Source link
#एमप #स #सध #जडग #अहमदबदमबई #बनग #नई #लक #रड #news #link #road #build #Pithampur #connected #AhmedabadMumbai #port
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-new-link-road-will-build-from-pithampur-directly-connected-to-ahmedabad-mumbai-port-19310648