यह ई-कॉमर्स कंपनी भारत में वार्षिक प्राइम सदस्यता 499 रुपये और त्रिमासिक प्राइम सदस्यता 164 रुपये के किफायती दाम में दे रही है। यह यूथ ऑफर केवल 18 से 24 साल के युवाओं के लिए है। यह ऑफर iOS app के द्वारा नहीं लिया जा सकता है। यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। मोबाइल ब्राउजर द्वारा Amazon app में लॉग इन करके इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।
अमेजॉन यूजर्स को तीन महीने अथवा एक साल की सदस्यता के लिए क्रमश: 329 रुपये अथवा 999 रुपये अदा करने होंगे। उसके पश्चात् आयु की वैरीफिकेशन के बाद कैशबैक को रीडीम करवाया जा सकता है। उपभोक्ताओँ को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस आदि में से किसी एक प्रमाण पत्र को अपलोड करके अपनी आयु की वैरीफिकेशन करवानी होगी। साथ ही एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। एक बार वैरीफिकेशन होने के बाद वार्षिक सदस्यता के लिए 500 रुपये और तीन महीने की सदस्यता के लिए 165 रुपये कस्टमर के Amazon Pay बैलेंस अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। यह राशि अमेजॉन से खरीदारी करने के लिए उपयोग की जा सकती है।
यूथ ऑफर के साथ भारत में अमेजॉन चुनिंदा सब्सक्राइबर को 50 प्रतिशत की छूट अपनी मेंबरशिप पर दे रही है। कुछ समय पहले अमेजॉन ने भारत में 129 रुपये की अपनी एक माह वाली मेंबरशिप का ऑप्शन पोर्टल से हटा दिया था। यह कदम अमेजॉन ने रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइन लागू होने के बाद उठाया था। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) लागू करने की बात कही गई थी। इसने मासिक रिचार्ज की प्रोसेस को काफी मुश्किल कर दिया था इसलिए अमेजॉन ने मासिक मेंबरशिप वाले इस ऑप्शन को हटा दिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#एमजन #क #इन #यजरस #क #मलग #परइम #मबरशप #म #रपय #क #डसकउट
2021-05-31 10:22:06
[source_url_encoded