सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बंजारी घाट के पास शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नागपुर से कटनी लौट रही एम्बुलेंस और महाराष्ट्र के हिंगनघाट से प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्री बस की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में
.
घटना सुबह 2 से 3 बजे के बीच की है। एम्बुलेंस (MP 21 TA 0770) और यात्री बस (MH 31 FC 4020) दोनों नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहे थे। बंजारी घाट के पास जब एम्बुलेंस चालक ने वाहन को बंजारी मंदिर की तरफ मोड़ने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रही तीर्थयात्री बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस डिवाइडर से जा टकराई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मृतक कृष्ण कुमार कटनी के सबसे वरिष्ठ एम्बुलेंस चालक थे और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य भी थे। घटना की सूचना मिलते ही छपारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
#एमबलस #और #यतर #बस #क #टककर #एमबलस #डरइवर #क #मत #यतर #सरकषत #सवन #क #बजर #घट #पर #हआ #हदस #Seoni #News
#एमबलस #और #यतर #बस #क #टककर #एमबलस #डरइवर #क #मत #यतर #सरकषत #सवन #क #बजर #घट #पर #हआ #हदस #Seoni #News
Source link