0

एम के पोंडा कॉलेज में समाज सेवा विषय पर कार्यशाला: व्यवसायिक सोच और समाज सेवा समय और परिस्थिति के अनुसार बदलती है-सारंगी – Bhopal News

संभावना ट्रस्ट में विद्यार्थियों का समूह।

एम के पोंडा कॉलेज ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट भोपाल में विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सम्भावना ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के महत्व और व्यवसायिक समझ के बीच संतुलन पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्

.

मुख्य वक्ता सतिनाथ सारंगी ने बताया कि व्यवसायिक सोच और समाज सेवा की दिशा समय और परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है, जैसे कि यूनियन कार्बाइड कम्पनी की पृष्ठभूमि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विकसित हुई थी।

सतीनाथ सत्यु सारंगी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रबंध ट्रस्टी, सतिनाथ ‘सत्यु’ सारंगी ने सम्भावना ट्रस्ट की सफलता और इसके समाज पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक सम्भावना ट्रस्ट ने 37,215 लोगों का इलाज किया है, जो इस ट्रस्ट के कार्यों की प्रभावशीलता का प्रमाण है।

प्रदर्शनी देखते हुए विद्यार्थी।

प्रदर्शनी देखते हुए विद्यार्थी।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने विद्यार्थियों को समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यवसायिक सफलता के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को महसूस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो राहुल मीणा और प्रो इशिका राठौड़ रहे ।

#एम #क #पड #कलज #म #समज #सव #वषय #पर #करयशल #वयवसयक #सच #और #समज #सव #समय #और #परसथत #क #अनसर #बदलतहसरग #Bhopal #News
#एम #क #पड #कलज #म #समज #सव #वषय #पर #करयशल #वयवसयक #सच #और #समज #सव #समय #और #परसथत #क #अनसर #बदलतहसरग #Bhopal #News

Source link