गुरुवार को इस रिपोर्ट को पेश किया गया, जोकि 36 पेजों की है। रिपोर्ट में एलियंस को लेकर कोई निर्णायक सबूत (conclusive evidence) नहीं है। लेकिन यह बताया गया है कि नासा ऐसी घटनाओं की जांच में तकनीक और AI का इस्तेमाल कैसे कर सकती है।
रिपोर्ट कहती है कि जिन UAP (अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना) की जांच की गई, उन्हें एलियंस से जोड़ने की कोई वजह नहीं है। रिपोर्ट के आखिर में यह भी संभावना जताई गई है कि ऐसी चीजें हमारे सौर मंडल से होते हुए पृथ्वी तक पहुंची हो सकती हैं।
एक साल तक चली स्टडी में करीब एक लाख डॉलर का खर्च आया है। रिपोर्ट को वॉशिंगटन में Nasa के मुख्यालय में रिलीज किया गया। UFO और एलियंस से जुड़ी सबसे ज्यादा खबरें अमेरिका से सामने आती हैं। अमेरिकी एयरफोर्स के कई बड़े अधिकारी और ग्राउंड ड्यूटी से जुड़े लोग यूएफओ को देखने की पुष्टि कर चुके हैं। ज्यादातर इसे एलियंस की मौजूदगी से जोड़ते हैं। यही वजह है कि आम अमेरिकी नागरिक भी एलियंस से जुड़ी घटनाओं पर यकीन करता है।
पिछले साल अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के सामने ऐसे सबूत पेश किए गए थे, जो UFO और एलियंस को लेकर बहुत कुछ कह रहे थे। इसी के बाद नासा ने इस पर स्टडी कराने का फैसला किया था।
Source link
#एलयस #ह #य #नह #आ #गई #दनय #क #सबस #बड #सपस #एजस #क #रपरट #कय #पत #चल #जन
2023-09-15 11:10:54
[source_url_encoded