0

एल्विश यादव को चुम दरांग पर कमेंट करना पड़ा भारी: राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन; एक्ट्रेस के नाम को बताया था ‘अश्लील’

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर एल्विश यादव को बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चुम दरांग पर कमेंट करना भारी पड़ गया। अब एल्विश को नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने समन भेजा है और उन्हें सोमवार, 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, अपने पॉडकास्ट में एल्विश ने चुम दरांग के नाम को अश्लील बताया था।

जानें पूरा मामला

दरअसल, एल्विश यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए नजर आए थे। एल्विश वीडियो में चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम ‘चुम’ और काम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में क्या है?

एल्विश के बयान का चुम ने दिया था जवाब

चुम दरांग ने इस मामले में भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ‘किसी के नाम और पहचान का मजाक उड़ाना ‘मजाक’ नहीं होता। किसी की मेहनत का मजाक उड़ाना ‘हंसी’ नहीं होती। अब समय आ गया है कि हम समझें कि मजाक और नफरत में फर्क है। सबसे दुख की बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जाति के बारे में नहीं था, बल्कि मेरी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता की फिल्म का भी अपमान किया गया।

————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

एल्विश यादव ने चुम दरांग के नाम को बताया ‘अश्लील’:सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, बोले- थोड़ा शब्दों पर कंट्रोल करे

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस 18 में नजर आईं चुम दरांग के नाम को लेकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश के इस बयान से यूजर्स भड़क गए। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#एलवश #यदव #क #चम #दरग #पर #कमट #करन #पड #भर #रषटरय #महल #आयग #न #भज #समन #एकटरस #क #नम #क #बतय #थ #अशलल
2025-02-14 08:25:19
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fncw-summons-youtuber-elvish-yadav-for-his-racist-remarks-against-chum-darang-big-boss-18-134472876.html