0

एसएफए खेल मेले का आयोजन: बैडमिंटन के हो रहे रोमांचक मुकाबले, कई खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे – Indore News

इंदौर के एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में एसएफए (स्पोर्ट्स बार आल) गेम्स के तहत विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा हो रही है। इसके साथ ही 19 खेलों के मुकाबले भी हो रहे है। स्कूल में इन दिनों स्टूडेंट्स का मेला लगा हुआ है।

.

बैडमिंटन के मुकाबले 6 कोर्ट्स पर हो रहे है। 11,13,15,17 और 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग मुकाबले जारी है। 11 वर्ष बालक एकल में आराध्य सागर, शाश्वत त्रिपाठी, अयांश रघुवंशी और तेजस झा पांचवें दौर(क्वार्टर फाइनल) मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे। क्वार्टर फाइनल में शाश्वत त्रिपाठी ने अयांश मोहता को और तेजस झा ने रिशान नांदेडकर को हराया। 11 ‌वर्ष बालिका एकल में गिरिजा जाधव, तान्या अग्रवाल, पहल चढ़ोकर और जन्नत आहूजा सेमीफाइनल में है। 13 वर्ष बालक एकल में गुरमन सिंह गांधी, हिमांशु सरोदे, अन्जनेय सुनेजा और मोहम्मद अजमीर बेग सेमीफाइनल में आए।

13वर्ष बालिका एकल में तनवी दुबे, साक्षी पवार, जिनीशा जैन और 15 वर्ष बालिका एकल में अनन्या अग्रवाल, मनस्वी अरोरा, दिव्यांशी तिवारी और आध्या मित्तल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अनन्या अग्रवाल ने क्वार्टर फाइनल में रेनी अग्रवाल को हराकर उलटफेर किया। 15 वर्ष बालक एकल में प्रग्यान सलुजा, संकल्प मालवीय, अथर्व स्प्रे,पनव कासलीवाल एवं 17 वर्ष बालक एकल में आराध्य भंडारी, युवराज तिवारी और आदित्य उत्कर्ष सेमीफाइनल में पहुंचे। 19वर्ष बालक एकल में अमितोज सिंह, रोहन कुमार बेहरा, देवांश नागरिया,प्रिंसेसोन एडवर्ड एवं 19वर्ष बालिका एकल में अदिति सुराना, रिद्धीमा सिंह, अवनि नेकिये और रितिका साबू , 17वर्ष बालिका में काव्या भाटिया सेमीफाइनल में हैं।

तीसरे दिन 170 मैच हुए, बैडमिंटन में 550 प्रविष्टियां हैं। राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी इंदौर के धर्मेश यशलहा मुख्य निर्णायक और बेंगलुरु के गिरिधर गांगोली मैच कंट्रोलर है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, बैडमिंटन प्रशिक्षक पादुकोणे स्कूल आफ बैडमिंटन की पश्चिमी क्षेत्र प्रमोशन प्रमुख निर्मला कोटनिस भी मौजूद हैं। 19 खेलों में इंदौर के दूसरे संस्करण में 13,873 प्रविष्टियां हैं, पिछले साल 5,155 प्रविष्टियां थी। दौड़कूद मुकाबले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड खेल परिसर में हुए।

#एसएफए #खल #मल #क #आयजन #बडमटन #क #ह #रह #रमचक #मकबल #कई #खलड़ #समफइनल #म #पहच #Indore #News
#एसएफए #खल #मल #क #आयजन #बडमटन #क #ह #रह #रमचक #मकबल #कई #खलड़ #समफइनल #म #पहच #Indore #News

Source link