2023 में हुई परीक्षा में नर्मदापुरम जिले के लिए 49 वनरक्षकों का चयन हुआ है।
सामान्य वन मंडल नर्मदापुरम और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों की सुरक्षा के लिए 49 नए वनरक्षकों तैनात किए जाएंगे। इन नए वनरक्षकों की भर्ती की प्रकिया चल रही है। आज (शुक्रवार) इनके दस्तावेज का वेरिफिकेशन हो गया। अब मेडिकल होगा और फिर इन्हें नियुक्ति पत
.
आज वनमंडलाधिकारी कार्यालय में वन रक्षकों की भर्ती के लिए 49 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का वेरिफिकेशन वन मंडल स्तर पर गठित कमेटी ने किया। जिसमें एसडीओ रचना शर्मा, एसडीओ अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में बनी कमेटी में रेंजर हरिओम मनु, नीरज शर्मा, लेखापाल करण सिंह रघुवंशी और हेड क्लर्क शामिल थे।
एसडीओ अनिल विश्वकर्मा ने बताया कर्मचारी चयन बोर्ड भोपाल ने 2023 में मप्र में वन रक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें नर्मदापुरम जिले के लिए 49 वनरक्षकों का चयन हुआ। जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को 30 वनरक्षक और सामान्य वन मंडल को 19 वनरक्षक मिले हैं। दस्तावेज के वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल होगा। फिर इन्हें नियुक्त किया जाएगा।
शाम 6.30 बजे तक टीम वेरिफिकेशन करती रही।
#एसटआर #क #जगल #क #सरकष #म #तनत #हग #49नए #वनरकषक #भरत #क #लए #दसतवज #क #वरफकशन #हआ #जलद #पहनग #वरद #narmadapuram #hoshangabad #News
#एसटआर #क #जगल #क #सरकष #म #तनत #हग #49नए #वनरकषक #भरत #क #लए #दसतवज #क #वरफकशन #हआ #जलद #पहनग #वरद #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link