बच्चे के शव को फोरेंसिक जांच के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
कोतमा थानाक्षेत्र के मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) में नवजात बच्चे की मौत के मामले में पिता की शिकायत पर एसडीएम अजीत तिर्की ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बच्चे के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
.
जाने पूरा मामला
दरसअल, मनजीत सिंह पिता सुरेश कुमार निवासी कोतमा वार्ड-3 ने गर्भवती पत्नी को रुटीन चेकअप के लिए मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में ले गए थे। जहां पर पदस्थ डॉक्टर ने 25 दिसंबर को मनजीत सिंह की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर लिया। जहां पर महिला ने ऑपरेशन से नवजात को जन्म दिया था। जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने एम्स रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर बच्चे को उपचार के ले जाया गया। हालांकि, एम्स रायपुर के डॉक्टरों ने बच्चे के नाभि में गलत पंचिंग के चलते ब्लड सर्कुलेशन बंद होने पर मौत का कारण बताया था। जिसके बाद पीड़ित मनजीत बच्चे के शव को घर वापस ले आए। इसके बाद परिजनों के साथ अंतिम संस्कार भी कर दिए।
पिता ने नवजात के शव का पीएम के लिए एसडीएम को आवेदन दिया
मनजीत सिंह ने नवजात बेटे की मौत को लेकर मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसे लेकर उन्होंने कोतवाली मनेद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) में शिकायत दर्ज की। हालांकि, मनेद्रगढ़ कोतवाली प्रभारी ने डॉक्टर वर्षा सिंह को बुलाकर आपसी समझौता कराना चाहा।
इधर, मनजीत सिंह समझौते के पक्ष में नहीं थे। जिसके बाद मनजीत सिंह ने कल यानी 3 जनवरी को कलेक्टर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान से भी शिकायत की थी। साथ ही मनजीत ने एसडीएम अजीत तिर्की को एक आवेदन देकर नवजात के दफनाए शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग की थी।
जिसके बाद एसडीएम तिर्की ने पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया था। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने दफनाए शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा। जहां से फोरेंसिक जांच के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा है।
वही इस पूरे मामले पर कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि मनजीत सिंह ने कोतमा थाने में नवजात बच्चे के पोस्टमॉर्टम के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद एसडीएम कोतमा ने नवजात बच्चे के पोस्टमॉर्टम की अनुमति दे दी थी। नवजात बच्चे के शव को निकलवा कर आज पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा गया हैं। घटनास्थल छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ की है। इसके लिए जीरो पर मर्ग कायम कर मर्ग डायरी मनेंद्रगढ़ ( छत्तीसगढ़ ) भेजा जाएगा।
#एसडएम #क #आदश #पर #नवजत #क #शव #क #हग #पसटमरटम #एमस #डकटर #बल #नभ #म #गलत #पचग #बलड #सरकलशन #बद #हआ #नज #असपतल #पर #लपरवह #क #आरप #Anuppur #News
#एसडएम #क #आदश #पर #नवजत #क #शव #क #हग #पसटमरटम #एमस #डकटर #बल #नभ #म #गलत #पचग #बलड #सरकलशन #बद #हआ #नज #असपतल #पर #लपरवह #क #आरप #Anuppur #News
Source link