कलेक्टर ने कहा-जिला बदर होंगे सभी अपराधी
.
अवैध खनन और उसका परिवहन करने वाले माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि गुरुवार को बिना रॉयल्टी गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम के गनमैन को न केवल हाथ पकडे बल्कि अपने साथियों की मदद से गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी ले भागा। एसडीएम ने माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक और उसके मददगारों पर हस्तिनापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
ग्वालियर ग्रामीण के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया- मैं शाम करीब 5 बजे हस्तिनापुर से ग्वालियर लौट रहा था, तभी सड़क पर गिट्टी से भरी एक ट्रॉली लेकर जाता हुआ दिखा जिसे पकड़ा था। एसडीएम ने हस्तिनापुर पुलिस थाने में ट्रेक्टर चालक कल्ली सिंह गुर्जर और एदल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भोगीपुरा एवं डबका निवासी हरी सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई है।
हरी सिंह ने अपनी बुलेरो गाड़ी को आगे कर ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक को भागने में सहयोग किया था। कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है ऐसे अपराधियों को राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।
#एसडएम #न #अवध #गटट #लकर #ज #रह #टरल #पकड #थ #गनमन #क #हथ #पकड #टरकटर #लकर #भग #चलक #पर #FIR #Gwalior #News
#एसडएम #न #अवध #गटट #लकर #ज #रह #टरल #पकड #थ #गनमन #क #हथ #पकड #टरकटर #लकर #भग #चलक #पर #FIR #Gwalior #News
Source link