0

एसडीओ ने सरपंच के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया: कहा- हाथ में चूड़ियां पहन लें; सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीण ने की थी शिकायत, ऑडियो वायरल – Harda News

हरदा में सुखरास पंचायत के सरपंच को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। जिसका आडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता और ग्रामीण अंकित चौधरी के बीच बा

.

दरअसल, अंकित चौधरी नामक एक युवक ने गांव के अंदर वाली सड़क नहीं बनने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। जिसको लेकर एसडीओ गुप्ता ने अंकित चौधरी को फोन गांव के सरपंच के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कॉल पर कहा-

तुम्हारे गांव का सरपंच कोई काम नहीं करता है, हाथों में चूड़ियां पहन लें।

QuoteImage

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सरपंच ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी की ऐसी भाषा अशोभनीय है। किसी सरपंच के लिए ऐसा बोलने उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

सरपंच से इस्तीफा दिलवाने की बात कही

उन्होंने आगे कहा कि अंकित भाई मुझे समझो मैंने राष्ट्रपति पुरस्कार लिया है। मैं जनपद का सीईओ रहा हूं। मुझे दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। काम कराने से होता है काम, केवल सीएम हेल्पलाइन लगाने से काम होता तो मैं रोज तीन सीएम हेल्पलाइन लगाता। उन्होंने कहा कि में आधे घंटे के अंदर तुम्हारे गांव आ रहा हूं। गांव के लोगों और सरपंच को इकट्ठा करो, मैं उन्हें समझता हूं। सरपंच को बने तीन साल हो गए कोई काम नहीं कर रहा। इससे इस्तीफा दिलवाओ।

एसडीओ गुप्ता ने ग्रामीण अंकित से कहा कि यह आपकी व्यक्तिगत समस्या थोड़े ही ग्राम की है। गांव के लोग कहेंगे पीडब्ल्यूडी से बनवाओं तो हम पीडब्ल्यूडी से बनवाएंगे, लेकिन सरपंच से इस्तीफा दिलवाओ।सरपंच किस लिए बना है। गांव के लोगों ने गांव के विकास के लिए सरपंच बनाया है, लेकिन वह गांव का विकास तो कर नहीं रहा।

दूसरे ऑडियो में जनपद सीईओ को तीन दिन में हटाने की बात

ग्रामीण और एसडीओ गुप्ता के बीच हुई बातचीत का एक दूसरा आडियो भी सामने आया है। जिसमें एसडीओ गुप्ता बोल रहे है कि तीन दिनों में जनपद सीईओ को हटवा दूंगा। जो गांव के अंदर काम नहीं करना चाह रहा है। एससीएसटी का सर्टिफिकेट लेकर अधिकारी तो बन गए, लेकिन काम एक रुपए का नहीं कर रहें। जबकि ग्राम पंचायत में एक साल में पचास लाख रुपए आए हैं। वहीं, सचिव भी पचास हजार रुपए तनख्वाह ले रहा है, लेकिन गांव के विकास के लिए कोई प्रस्ताव नहीं तैयार कर रहा है।

यह है पूरा मामला

करीब 12 साल पहले ग्राम सुखरास से लेकर रहटाखुर्द तक 4 किलोमीटर का रोड मंडी बोर्ड से स्वीकृत हुआ था। जिस पर तत्कालीन ग्राम सरपंच ने रोक लगा दी थी। इस कारण गांव के अंदर 800 मीटर रोड नहीं बन पाया है। जिसे ग्राम पंचायत को बनाना चाहिए, लेकिन ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग से बनाने को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहे है।

एसडीओ बोले- दो लोगों के बीच की बात थी

इस ऑडियो को लेकर एसडीओ गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं वायरल ऑडियो पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। यह दो लोगों के बीच की बात थी, वायरल नहीं करना चाहिए था। गांव के सड़क के मामले को लेकर कहा कि शिकायत के बाद हमारे विभाग ने ग्राम सुखरास के अंदर बनने वाली सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जो स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

FIR के लिए आवेदन दिया जाएगा

इस मामले को लेकर सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित दुगाया ने बताया कि गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने में जाकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जाएगा। उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

#एसडओ #न #सरपच #क #लए #अभदर #भष #क #परयग #कय #कह #हथ #म #चडय #पहन #ल #सडक #बनवन #क #लकर #गरमण #न #क #थ #शकयत #ऑडय #वयरल #Harda #News
#एसडओ #न #सरपच #क #लए #अभदर #भष #क #परयग #कय #कह #हथ #म #चडय #पहन #ल #सडक #बनवन #क #लकर #गरमण #न #क #थ #शकयत #ऑडय #वयरल #Harda #News

Source link