0

एसपी-टीआई को धमकाने वाला हेड कॉन्स्टेबल बर्खास्त: 43 दिन की जांच के बाद हुई कार्रवाई; चिट्‌ठी में लिखा था-मानसिक प्रताड़ना झेल रहा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ पुलिस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को बर्खास्त कर दिया है। मीणा ने एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा सिटी थाने के टीआई वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी थी। विभाग ने 43 दिन की गहन जांच के बाद यह निर्णय लिय

.

घटनाक्रम 10 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ, जब मीणा ने वरिष्ठ अधिकारियों को धमकी भरे संदेश भेजे। इसके बाद उनका एक धमकी भरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि उन्होंने 17 पन्नों का माफीनामा लिखा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीआई को सोशल मीडिया पर धमकियां देना जारी रखा।

विवाद की जड़ मीणा का ब्यावरा सिटी थाने से एसडीओपी कार्यालय में ट्रांसफर था। उन्होंने नई नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिसके कारण टीआई धाकड़ ने उनकी गैर हाजिरी लगाई। इसी बात से नाराज होकर मीणा ने अधिकारियों को धमकियां देना शुरू कर दिया। मीणा ने एसपी मिश्रा और टीआई धाकड़ को वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। मैसेज में लिखा था, ‘जहां पहुंचा है दो स्टार वाला दीपांकर, वहीं पहुंचेगा तीन स्टार वाला धाकड़।’

निलंबित हेड कॉन्स्टेबल मीणा ने वॉट्सएप पर ये मैसेज किया था।

धमकी भरे मैसेज के सामने आने के बाद एसपी मिश्रा ने 10 दिसंबर को मीणा को सस्पेंड कर दिया था। अगले दिन देवेंद्र मीणा माथे पर गमछा लपेटकर बाइक से एसपी ऑफिस इस्तीफा देने पहुंच गया था। हालांकि, यहां कुछ घंटे रुकने के बाद बिना इस्तीफा दिए चला आया था। इसके बाद एक बार फिर उसकी चैट सामने आई थी। जिसमें उसने एक फिल्म की लिंक शेयर कर लिखा था, ‘इस तरह की फिल्म देखकर ही मैंने आगर-मालवा के आईपीएस सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बेइज्जती की थी’।

गौरतलब है कि जांच में यह भी सामने आया कि मीणा का अतीत विवादों से भरा रहा है। आगर मालवा सहित अन्य जिलों में तैनाती के दौरान भी वे आईपीएस अधिकारियों को धमकियां दे चुके हैं। उनकी कार्यप्रणाली में बच्चों के साथ वीडियो बनाकर साक्ष्यों को प्रभावित करने का प्रयास करना भी शामिल था।

माफी के नाम पर नौटंकी

मामले को दबाने के लिए देवेंद्र मीणा ने 148 पन्नों का हाथ से लिखा माफीनामा और अपने बचाव में कई बातें सोशल मीडिया पर डालीं। लेकिन 1 जनवरी 2025 को उसने फिर से टीआई वीरेंद्र धाकड़ को धमकी भरे मैसेज भेज दिए।

मीणा ने कहा था-मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा

एसपी-टीआई को मारने की धमकी देने के बाद सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया था। उसने ये वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाया था। इसमें कहा- मेरे बच्चो, ये लास्ट मुलाकात है मेरी। मैं मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सही बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। मेरा नाम रोशन करना।

मामले में दैनिक भास्कर ने जब मीणा से बात की तो उसने जवाब दिया था- थाना प्रभारी धाकड़ ने मुझे 8 जुलाई, 12 जुलाई और एक अन्य तारीख को गैरहाजिर बताया था। इन दिनों में मैं एसपी साहब के आदेश पर एक मुजरिम को पकड़ने गया था। उसे पकड़कर भी लाया था।

30 नवंबर को मुझे गैर हाजिर रहने का नोटिस मिला। इसका जवाब मैंने 7 दिसंबर को दिया था। इसका निराकरण आज तक नहीं हुआ। इस वजह से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं।

जांच में साबित हुआ अनुशासनहीनता का दोषी

एसडीओपी नरसिंहगढ़ ने इस मामले की जांच पूरी कर सभी साक्ष्य और बयान एसपी को सौंपे। जांच में देवेंद्र मीणा पर अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण के आरोप साबित हुए। विभाग ने इसे गंभीर मानते हुए उसे स्थायी रूप से बर्खास्त करने का निर्णय लिया।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

राजगढ़ एसपी-टीआई को धमकाने वाले हवलदार ने लिखी चिट्‌ठी

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा टीआई वीरेंद्र धाकड़ को मारने की धमकी देने वाले सस्पेंडेड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ने अब माफी मांगी है। उसने 17 पन्नों का माफीनामा लिखा है। पढ़ें पूरी खबर

सस्पेंड हवलदार की राजगढ़ एसपी को धमकी- बदला लूंगा

राजगढ़ एसपी को मारने की धमकी देने वाले सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है। उसने ये वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाया है। इसमें कहा- मैं मारूंगा या मरूंगा। ये वीडियो सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले 10 दिसंबर को एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई से वॉट्सएप पर कहा था- अपने परिवार सुरक्षित कर लेना। बदला लूंगा। पढ़ें पूरी खबर

सस्पेंड हवलदार का मैसेज- हत्या करूंगा तो इतिहास रचूंगा

राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने के निलंबित हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शुक्रवार देर रात सामने आए हैं। स्क्रीन शॉट के मुताबिक, देवेंद्र मीणा ने थाने के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में एक फिल्म का लिंक शेयर किया था। लिखा था कि ‘इस तरह की मूवी देखकर ही मैंने आगर मालवा के आईपीएस सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बेइज्जती की थी।’ पढ़ें पूरी खबर

निलंबित हवलदार ने कहा-17 साल में 11 ट्रांसफर किए

गुना जिले में कुंभराज इलाके के रहने वाले देवेंद्र मीणा ने बताया कि नौकरी के दौरान उन्हें कई बार प्रताड़ित किया गया। उनका अब तक 11 जिलों में तबादला हो चुका है। बालाघाट, भोपाल, गुना, सागर, आगर, रतलाम, फिर आगर सहित 10 जिलों में नौकरी कर चुके हैं। राजगढ़ उनका 11वां जिला है, यहां करीब 4 साल हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

#एसपटआई #क #धमकन #वल #हड #कनसटबल #बरखसत #दन #क #जच #क #बद #हई #कररवई #चटठ #म #लख #थमनसक #परतड़न #झल #रह #rajgarh #News
#एसपटआई #क #धमकन #वल #हड #कनसटबल #बरखसत #दन #क #जच #क #बद #हई #कररवई #चटठ #म #लख #थमनसक #परतड़न #झल #रह #rajgarh #News

Source link