विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने गुरुवार को लटेरी क्षेत्र के थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जन जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में जानकारी दी
.
पुलिस अधीक्षक ने थाना मुरवास, आनंदपुर, उनारसीकला और लटेरी थाने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान आनंदपुर और लटेरी में पुलिस ने जन संवाद जन चेतना शिविर का आयोजन किया। शिविर में पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।
लोगों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए। शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की।
#एसप #न #कय #लटर #कषतर #क #थन #क #नरकषण #आनदपर #और #लटर #म #जन #जगरकत #शवर #लगकर #लग #क #समसयओ #क #सन #Vidisha #News
#एसप #न #कय #लटर #कषतर #क #थन #क #नरकषण #आनदपर #और #लटर #म #जन #जगरकत #शवर #लगकर #लग #क #समसयओ #क #सन #Vidisha #News
Source link