0

एसपी ने कोलारस थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच: जुआ फड़ों पर कार्रवाई न करने पर हुआ एक्शन, दूसरे थाने की पुलिस ने 13 जुआरियों को पकड़ा – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक अजय जाट को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस लाइन शिवपुरी अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में लगातार संचालित हो रहे जुआ फड़ों पर प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण की गई।

.

कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 1 फरवरी को जुआ फड़ की सूचना पर एसपी के निर्देश से थाना तेन्दुआ पुलिस ने कार्रवाई कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 10 कार, 11 बाइक और 17 हजार कैश जब्त किए गए।

एसडीओपी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी राठौड़ ने थाना प्रभारी के लापरवाह रवैये को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और संदिग्ध आचरण मानते हुए उन्हें पुलिस लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए।

इस कारण से हुई कार्रवाई

कोलारस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जुआ फड़ों की शिकायतें मिल रही थीं। थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर एसपी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दूसरे थाने की पुलिस से कार्रवाही कराई, जिसमें बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने का खुलासा हुआ

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fsp-line-attached-the-kolaras-police-station-in-charge-134412705.html
#एसप #न #कलरस #थन #परभर #क #कय #लइन #अटच #जआ #फड #पर #कररवई #न #करन #पर #हआ #एकशन #दसर #थन #क #पलस #न #जआरय #क #पकड #Shivpuri #News