0

एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की नेशनल कॉन्फ्रेंस आज: देशभर के एक्सपर्ट्स नई टेक्निक्स को करेंगे साझा; 200 से ज्यादा सर्जन होंगे शामिल – Indore News

एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, इंदौर चैप्टर की वार्षिक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 9 मार्च, रविवार को आयोजित की जाएगी।

.

“बेसिक और एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी” विषय पर होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के जाने-माने सर्जन भाग लेंगे। यह सम्मेलन प्राइड कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें आधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लाइव डेमोंस्ट्रेशन के साथ नई तकनीकों और चुनौतियों पर सर्जन अपने अनुभव साझा करेंगे।

सेक्रटरी डॉ. अक्षय शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में सर्जरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित एक्सपर्ट्स अपने अनुभव साझा करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से मुंबई के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक और जीआई सर्जन डॉ. रॉय पाटणकर, जयपुर के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अजय शर्मा और वडोदरा के एडवांस लेप्रोस्कोपिक और जीआई सर्जन डॉ. कल्पेश जानी शामिल होंगे।

200 से अधिक सर्जन्स लेंगे भाग प्रेसिडेंट डॉ. राकेश शिवहरे ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एमिनेंट हॉस्पिटल में लाइव ऑपरेटिव सर्जरी सेशन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. शिवहरे 8 लाइव सर्जरी करेंगे और नवीनतम तकनीकों की जानकारी देंगे।

कॉन्फ्रेंस में इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन और खंडवा सहित आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक सर्जन भाग लेंगे। सम्मेलन का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडी, लाइव म्यूजिक और गाला डिनर जैसे मनोरंजक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस दौरान नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और प्रतिष्ठित “ISRF लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” प्रदान किया जाएगा।

सर्जरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष चर्चा इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण “डॉ. बी.आर. पारिख मेमोरियल ओरशन” और “डॉ. डब्ल्यू.आर. गजधर मेमोरियल ओरशन” सत्र रहेगा। इसमें ‘लखनऊ फेवर्स द ब्रेव: ब्रेवरी इन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी’ विषय पर चर्चा होगी।

इसके अलावा, “डॉ. सी.पी. तिवारी मेमोरियल बेस्ट पीजी पेपर अवार्ड” के तहत युवा डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट शोध पत्रों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन सर्जरी’ विषय पर एक विशेष चर्चा भी आयोजित होगी, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में एआई के प्रभाव और उपयोग पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा पेशेवरों के वित्तीय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए ‘सूट्योरिंग योर फाइनेंस’ सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा से जुड़े पेशेवरों को बेहतर वित्तीय निर्णय लेने के सुझाव देंगे।

#एससएशन #ऑफ #सरजनस #ऑफ #इडय #क #नशनल #कनफरस #आज #दशभर #क #एकसपरटस #नई #टकनकस #क #करग #सझ #स #जयद #सरजन #हग #शमल #Indore #News
#एससएशन #ऑफ #सरजनस #ऑफ #इडय #क #नशनल #कनफरस #आज #दशभर #क #एकसपरटस #नई #टकनकस #क #करग #सझ #स #जयद #सरजन #हग #शमल #Indore #News

Source link