0

ऐप में गड़बड़ी से आई यूजर्स की ‘मौज’, हजारों लोगों ने फ्री में ऑर्डर किया खाना और महंगी शराब, जानें पूरा मामला

गलत ऑर्डर डिलिवरी की खबरें हमने कई बार पढ़ी हैं। मोबाइल ऑर्डर करने पर बुक्‍स डिलिवर हो जाती हैं और हार्ड डिस्‍क मंगाने पर कंप्‍यूटर का प्रोसेसर। लोग इन घटनाओं को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं, लेकिन अमेरिका से सामने आया एक मामला इससे कहीं आगे है। वहां बिना कोई पैसा दिए ही ऑर्डर पूरे होने लगे। यह वाकया एक फूड डिलिवरी सर्विस ऐप में आए ग्लिच की वजह से हुआ और लोगों को फ्री भोजन के साथ फ्री शराब ऑर्डर करने का मौका मिल गया। खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और जिसने भी इसके बार में सुना और फटाफट ऑर्डर करने लगा। आप हैरान हो जाएंगे यह जानकर कि लोगों ने क्‍या-क्‍या ऑर्डर कर डाला। जब तक ऐप में आई टेक्निकल प्रॉब्‍लम को ठीक किया गया, काफी नुकसान हो चुका था।    

जानकारी के अनुसार, यह घटना डोरडैश ऐप (DoorDash) के ग्राहकों के साथ हुई। 7 जुलाई की शाम लोगों को ऐप में एक गड़बड़ का पता लगा। इसकी वजह से लोग फ्री में खरीदारी कर पा रहे थे। यह गड़बड़ी पेमेंट गेटवे से जुड़ी थी। यानी लोग अपना ऑर्डर प्‍लेस करने के बाद पेमेंट गेटवे पर जा ही नहीं रहे थे। इसके बिना ही वह चेकआउट कर पा रहे थे। एक से दूसरे तक बात फैलते हुए हजारों यूजर्स के बीच वायरल हो गई। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#ऐप #म #गडबड #स #आई #यजरस #क #मज #हजर #लग #न #फर #म #ऑरडर #कय #खन #और #महग #शरब #जन #पर #ममल
2022-07-13 09:42:15
[source_url_encoded