19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऐश्वर्या राय के दुबई इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं लगा हुआ है। इस वीडियो के सामने आते ही यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सच में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन तलाक लेने वाले हैं।
पहले देखिए दुबई इवेंट का वीडियो
यूजर्स ने किया ऐश्वर्या का सपोर्ट सामने आए इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- उन्हें अपने नाम के साथ किसी सरनेम की जरूरत नहीं है। वह केवल और केवल ऐश्वर्या राय हैं।
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चन के बिना उनकी अपनी पहचान है।
क्या प्रोफेशनल वजहों के कारण हटा सरनेम हालांकि ऐश्वर्या राय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अभी भी उन्होंने बच्चन सरनेम लगाया हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरनेम हटाने की वजह से जो तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। दुबई के इस इवेंट में प्रोफेशनल वजहों के कारण एक्ट्रेस के पहले नाम का इस्तेमाल किया गया है।
ऐश्वर्या दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे पर बात की। वहीं, उन्होंने तलाक की खबरों पर चुप्पी बनाए रखी। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की भी तारीफ हुई।
ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच अमिताभ ने किया था पोस्ट ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं परिवार के बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन कुछ लोग इन मुद्दों को अपने फायदे के लिए उड़ाते हैं।’ अमिताभ ने पोस्ट में बेटे-बहू का जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन उनकी पोस्ट को तलाक के मुद्दे से जोड़ा जा रहा था।
यह पोस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शेयर किया था।
दरअसल, ऐश्वर्या ने इस पोस्ट के एक दिन पहले देर रात बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। आराध्या का जन्मदिन 16 नवंबर को था। इसके सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। फोटो सामने आईं तो ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों ने फिर तूल पकड़ लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही अमिताभ का ब्लॉग सामने आया था।
कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल? जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे।
सूत्र का दावा- निमृत कौर को डेट नहीं कर रहे हैं अभिषेक कुछ दिन पहले कई रिपोर्ट्स में अभिषेक और एक्ट्रेस निमृत कौर की लिंकअप की खबरों का जिक्र था। इस पर एक्टर के करीबी सूत्र का कहना था कि यह सारी बातें महज अफवाह हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या राय तलाक नहीं ले रहे हैं। अभिषेक इस मुद्दे पर सफाई इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के लिए कहा गया है।
ऐश्वर्या राय से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं:तलाक की खबरों के बीच अभिषेक भी नहीं आए नजर
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या का बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। पढ़ें पूरी खबर..
Source link
#ऐशवरय #रय #न #हटय #बचचन #सरनम #दबई #इवट #म #हई #थ #शमल #अभषक #क #सथ #तलक #लन #क #अटकल #तज
2024-11-28 03:52:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faishwarya-rai-removed-bachchan-surname-134031916.html