विदिशा में शुक्रवार को प्रथम नेशनल कंपनी के ऑउटसोर्स कर्मचारी जिले मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने दो महीने से वेतन नहीं मिलने की समस्या को लेकर संतोष विटोलिया को ज्ञापन सौंपा। इस दाैरान जिला अस्पताल में तैनात ऑउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग की
.
कर्मचारियों ने बताया कि प्रथम नेशनल कंपनी पहले उन्हें 5 हजार रुपए प्रति महीना देती थी। जब इसकी शिकायत की गई तो कलेक्टर के निर्देश के बाद कंपनी ने 8200 रुपए देना शुरू कर दिया। हालांकि, कंपनी उन्हें कलेक्ट्रेट रेट पर भुगतान नहीं कर रही है और पिछले 11 महीने का ईपीएफ भी नहीं जमा हुआ है।
कर्मचारी विनोद मालवीय ने बताया कि उन्हें वेतन के लिए परेशान किया जाता है। जब भी वे शिकायत करते हैं, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कलेक्टर से समय पर वेतन दिलाने और उनकी दूसरी मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
#ऑउटसरस #करमचर #बल #द #महन #स #नह #मल #वतन #शकयत #करन #पर #मलत #ह #धमक #सयकत #कलकटर #क #सप #जञपन #Vidisha #News
#ऑउटसरस #करमचर #बल #द #महन #स #नह #मल #वतन #शकयत #करन #पर #मलत #ह #धमक #सयकत #कलकटर #क #सप #जञपन #Vidisha #News
Source link