0

ऑटो चालक ने युवक से की मारपीट: युवक 20 रुपए तय कर बैठा था; मंजिल पर पहुंचते ही ऑटो वाले ने मांगे 200 रुपए – Guna News

घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

राघोगढ़ निवासी एक युवक के साथ गुना में ऑटो चालक ने मारपीट कर दी। युवक का दावा है कि वह जज्जी बस स्टैंड से 20 रुपए किराया तय करके ऑटो में बैठा था लेकिन हॉट रोड पहुंचने पर ऑटो चालक उसे 200 रुपए की मांग करने लगा। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए हैं।

.

दरअसल राघोगढ़ ब्लॉक के सुआखेड़ी निवासी राधेश्याम कुशवाहा गुरुवार रात लगभग 9 बजे जज्जी बस स्टैंड पहुंचा। उसे चौधरी मोहल्ला स्थित अपने ससुराल जाना था। इसके लिए उसने ऑटो चालक से बात की। 20 रुपए किराया तय करके वह ऑटो में बैठ गया। हाट रोड पहुंचने पर ऑटो चालक अचानक राधेश्याम से 200 रुपए की मांग करने लगा।

राधेश्याम के मुताबिक उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑटो चालक को 20 की बजाय 50 रुपए दे दिए। इसके बाद ऑटो चालक भड़क गया और राधेश्याम को जबरन तरीके से ऑटो में बिठाकर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित अंडर ब्रिज तक ले गया।

वहां अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसने राधेश्याम की मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों ने राधेश्याम को घायल देखकर 108 एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची और बयान दर्ज किए हैं। पुलिस राधेश्याम के साथ मारपीट करने वाले ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2Fauto-driver-beat-up-a-young-man-134037647.html
#ऑट #चलक #न #यवक #स #क #मरपट #यवक #रपए #तय #कर #बठ #थ #मजल #पर #पहचत #ह #ऑट #वल #न #मग #रपए #Guna #News