इंदौर में एक ऑटो ड्राइवर ने जहर खा लिया। हालांकि पुलिस वाले घटना स्थल पर पहुंच चुके थे लेकिन वे उसका वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। इस बीच वह तड़पता रहा। इलाज में देरी के चलते उसकी मौत हो गई। इसके चलते उसके घर वालों को अब पुलिस से शिकायत है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Tue, 03 Dec 2024 07:35:41 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 07:35:41 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शहर में 45 वर्षीय श्यामलाल यादव की जहर खा लिया। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे मगर उसका वीडियो बनाते रहे। उपचार में देरी हो गई और श्यामलाल की मौत हो गई। ऑटो रिक्शा ड्राइवर श्यामलाल के स्वजन ने बड़े भाई ओमप्रकाश पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस और एम्बुलेंस(108)से भी नाराज है।
घटना बाणगंगा थाना अंतर्गत प्रिंसनगर की है। श्यामलाल के भानजे अमन यादव के मुताबिक सबसे बड़े मामा लोकेश मील मजदूर रहे है। उनका निधन हो चुका है। परिवार को मील का रुपया मिलने वाला था। बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा था। ओमप्रकाश पूरा रुपया हड़पना चाहते थे। श्यामलाल ने इस कारण घर में रुकना बंद कर दिया था। परेशान होकर श्यामलाल ने जहर खा लिया। लोगों ने श्यामलाल का वीडियो बनाया और डायल-100 पर काॅल लगाया।पुलिसकर्मी पहुंचे और पूछताछ करते रहते। उस वक्त श्यामलाल जिंदा थे। एम्बुलेंस-108 आई लेकिन पायलट देख कर चला गया। पुलिसवालों ने भी मानवीयता नहीं दिखाई। जहर की शीशी देखने के बाद भी चले गए। वक्त पर उपचार मिलता तो श्यामलाल की जान बच सकती थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-auto-driver-consumed-poison-kept-writhing-in-pain-policemen-kept-making-video-8370588
#ऑट #डरइवर #न #जहर #खय #तडपत #रह #पलसकरम #वडय #बनत #रह #Auto #driver