इंदोर में एक ऑटो ड्राइवर ने नियमों को ताक पर रखते हुए क्षमता से अधिक सवारियां बैठा लीं। इसके चलते अंदर बैठे एक यात्री को अन्य वाहन से टकराने पर पैर में गंभीर चोट आई। ड्राइवर के खिलाफ कोर्ट में क्लेम केस किया गया। कोर्ट ने उस पर 15 लाख से अधिक का हर्जाना लगाया है।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Fri, 27 Dec 2024 07:47:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Dec 2024 08:07:21 PM (IST)
HighLights
- कोर्ट ने कहा बीमा शर्तों का उल्लंघन हुआ है।
- बीमा कंपनी भुगतान के लिए जिम्मेदार नहीं है।
- एक यात्री को अन्य वाहन से टकराने पर आई चोट।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ऑटो रिक्शा में निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारी बैठाना रिक्शा स्वामी को महंगा पड़ गया। एक अन्य वाहन से हुई टक्कर में ऑटो रिक्शा में बैठे मनसाराम नामक व्यक्ति को गंभीर चोट आई। उसका एक पैर जांघ के पास से काटना पड़ा। इसी तरह एक अन्य सवारी चंपाराम को भी चोट आई। दोनों ने ऑटो का बीमा करने वाली कंपनी और ऑटो स्वामी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगाई।
- बीमा कंपनी की ओर से एडवोकेट राजेश चौरसिया ने कोर्ट को बताया कि दुर्घटना के वक्त ऑटो रिक्शा में छह लोग सवार थे, जबकि उसमें चालक सहित अधिकतम चार लोगों को बैठने की अनुमति है।
- इस तरह से ऑटो स्वामी द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाकर बीमा शर्तों का उल्लंघन किया है।
- तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने बीमा कंपनी को भुगतान के दायित्व से मुक्त कर दिया।
- कोर्ट ने मंसाराम के पक्ष में 15 लाख 68 हजार और चंपाराम के पक्ष में 52 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति निर्धारित की है। इस राशि का भुगतान ऑटो स्वामी को करना होगा।
कुंभ स्पेशल ट्रेन की सीटे खाली नईदुनिया प्रतिनिधि
- प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम रेलवे कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।
- इस 22 जनवरी से चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अधिकांश सीटें रिक्त ही हैं।
- रतलाम मंडल द्वारा महू-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जनवरी से शुरू कर रहा है।
- यह ट्रेन 22, 25 जनवरी और 8 व 22 फरवरी को महू से बलिया के बीच चलेगी।
- 21 दिसंबर से इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। महू-बलिया और बलिया-महू स्पेशल ट्रेन में अधिकांश सीटें खाली ही है।
- यह ट्रेन महू से 1.45 बजे इंदौर से चलकर अलगे दिन सुबह 10.10 बजे प्रयागराज व शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 23, 26 जनवरी, 9 व 23 फरवरी को बलिया से रात 11.45 बजे चलकर सुबह 10.20 बजे प्रयागराज और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे महू पहुंचेगी।
Source link
#ऑट #म #छह #सवर #बठन #पड #महग #एक #यतर #क #पर #कट #अब #भरन #हग #लख #रपय #हरजन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-carrying-six-passengers-in-an-auto-proved-costly-now-you-will-have-to-pay-a-fine-of-rs-16-lakh-8373963